विभन्नि स्पॉटों पर जश्न मनाया
विभिन्न स्पॉटों पर जश्न मनाया अकबरपुर. नववर्ष के आगमन को लेकर लोगों में विशेष उत्साह देख गया. लोगों ने अपनी क्षमता के अनुसार नये वर्ष का जश्न मनाया. इसके लिए लोगों ने ककोलत, कोल महादेव, जांब जलाशय जैसे पिकनिक स्पॉटों का चयन किया गया. कोल महादेव व जांब जलाशय में प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की […]
विभिन्न स्पॉटों पर जश्न मनाया अकबरपुर. नववर्ष के आगमन को लेकर लोगों में विशेष उत्साह देख गया. लोगों ने अपनी क्षमता के अनुसार नये वर्ष का जश्न मनाया. इसके लिए लोगों ने ककोलत, कोल महादेव, जांब जलाशय जैसे पिकनिक स्पॉटों का चयन किया गया. कोल महादेव व जांब जलाशय में प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गयी थी. जबकि, ककोलत में प्रशासन द्वारा पिकनिक मनाने वालों के लिए बेहतर व्यवस्था की गयी थी. सैलनियों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गयी थी. मनचले, शराबियों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी. ककोलत की वादियों में पिकनिक मनाने वालों की जबरदस्त भीड़ देखी गयी. यहां सैलानियों ने शीतल जलप्रपात में स्नान किया. पहाड़ पर स्थित शिवमंदिर में पूजा कर अपनी सुख समृद्धि की कामना की. इसके बाद सैलानियों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का लुफ्त उठाया.