शव देख माहौल हुआ गमगीन

शव देख माहौल हुआ गमगीन अकबरपुर. हावड़ा रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे दुर्घटना में मारे गये कई पुरस्कार विजेता पहलवान कुलेशर यादव का शव गुरुवार को प्रखंड के पैतृक गांव बकसंडा पहुंचते ही माहौल काफी गमगीन हो गया. परिजनों के क्रंदन व विलाप से माहौल शोकाकुल हो गया. इसके कारण दर्शकों की आंखे भी नम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 6:53 PM

शव देख माहौल हुआ गमगीन अकबरपुर. हावड़ा रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे दुर्घटना में मारे गये कई पुरस्कार विजेता पहलवान कुलेशर यादव का शव गुरुवार को प्रखंड के पैतृक गांव बकसंडा पहुंचते ही माहौल काफी गमगीन हो गया. परिजनों के क्रंदन व विलाप से माहौल शोकाकुल हो गया. इसके कारण दर्शकों की आंखे भी नम हो रहीं थी. पहलवान की मां सारो देवी बार-बार शव से लिपट कर रो रही थी. केकर मुहवां देखकर रहवै हो बबुआ. कहकर उसकी पत्नी और दो बच्चे भी दहाड़ मारकर रो रहे थे. हमर सहारा कौन बनते हो रजवा कहकर पत्नी दहाड़े मार कर रो रही थी. मां को रोते देख उसके दो बच्चे भी फफक-फफक कर रो पड़ते थे. 22 दिसंबर को कुलेशर अपने मुहल्ले के नंनकेशर यादव की बेटी की शादी तय कर बेंगलुरु से आ रहा था. हावड़ा रेलवे स्टेशन के आसपास मंगलवार की रात रेल दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी. इस दर्दनाक घटना से परिजनों पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा. शुक्रवार को उसका दाह-संस्कार खुरी नदी के तट पर कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version