11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुंदेलखंड में एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र शुरू

बुंदेलखंड में एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र शुरू चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव ने किया उद्घाटनउपभोक्ताओं को मिलेगी कई प्रकार की सुविधाएं एक दिन में कर सकेंगे 20 हजार तक की निकासीफोटो-13प्रतिनिधि, नवादा (सदर)शुक्रवार को नये साल के आगमन के मौके पर पार नवादा बुंदेलखंड थाना के समीप भारतीय स्टेट बैंक की ग्राहक सेवा केंद्र का […]

बुंदेलखंड में एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र शुरू चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव ने किया उद्घाटनउपभोक्ताओं को मिलेगी कई प्रकार की सुविधाएं एक दिन में कर सकेंगे 20 हजार तक की निकासीफोटो-13प्रतिनिधि, नवादा (सदर)शुक्रवार को नये साल के आगमन के मौके पर पार नवादा बुंदेलखंड थाना के समीप भारतीय स्टेट बैंक की ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया. चैंबर ऑफ कॉमर्स के जिला महासचिव विजयभान सिंह ने ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन किया. शहर के कृषि विकास केंद्र शाखा से संचालित होनेवाले इस ग्राहक सेवा केंद्र में उपभोक्ताओं को कई प्रकार का लाभ दिये जाने की बात कही गयी है. ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक संजीव कुमार ने बताया कि जीरो बैलेंस पर खाता खुलने के बाद खाताधारक प्रतिदिन अधिकतम 40 हजार रुपये जमा कर सकते है. प्रतिदिन अधिक से अधिक 20 हजार रुपये की निकासी कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि सीएसपी के उपभोक्ताओं को भी बैंकों की तरह एटीएम कार्ड प्रदान किये जायेंगे. सीएसपी से आरटीजीएस करने की सुविधा भी उपभोक्ताओं को मिलेगी. बचत खाता के साथ-साथ ग्राहक सेवा केंद्र में छात्रवृत्ति खाता, वृद्धा पेंशन खाता, नकद जमा-निकासी, फिक्स डिपोजिट, रेकरिंग डिपोजिट, सरकारी पेंशन भुगतान के साथ ही दूसरे बैंकों में पैसे भेजे जाने की सुविधा उपलब्ध है. इस मौके पर संचालक के साथ-साथ स्टेट बैंक के पूर्व कर्मी विनय कुमार सिंह, प्रतीक भान सिंह, अश्विनी सिंह, रामप्रवेश सिंह, नीरज कुमार, मोनू,अजय कुमार सिंह, राजेश कुमार आदि लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें