अल्पसंख्यक छात्रों को मिलेगा छात्रावास

फरवरी से छात्रों के रहने का हो जायेगा इंतजाम नवादा (नगर) : जिला मुख्यालय में बने अल्पसंख्यक छात्रावास को चालू करने की कवायद तेज कर दी गयी है. सौ अल्पसंख्यक छात्रों के रहने के लिए बनाये गये छात्रावास की सारी व्यवस्था 15 जनवरी तक सुधारने का निर्देश दिया गया है. एनएच-31 के निकट रसूलनगर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 5:08 AM
फरवरी से छात्रों के रहने का हो जायेगा इंतजाम
नवादा (नगर) : जिला मुख्यालय में बने अल्पसंख्यक छात्रावास को चालू करने की कवायद तेज कर दी गयी है. सौ अल्पसंख्यक छात्रों के रहने के लिए बनाये गये छात्रावास की सारी व्यवस्था 15 जनवरी तक सुधारने का निर्देश दिया गया है.
एनएच-31 के निकट रसूलनगर में बनाये गये अल्पसंख्यक छात्रावास की नींव 2007 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा रखा गया था. यह छात्रावास 2013 में ही बनकर तैयार हो गया. लेकिन, अधिकारियों की उदासीनता के कारण अब तक इसमें विद्यार्थियों के रहने की व्यवस्था नहीं की गयी है.
राज्य के गृह सचिव सह अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रधान सचिव आमीर सुबहानी के नवादा दौरे के बाद छात्रावास को जल्द चालू करने पर जोर दिया जा रहा है.
15 जनवरी तक हॉस्टल में रोशनी के लिए बिजली का कनेक्शन व छात्रावास के मेस में भोजन बनाने के लिए छह कॉमर्शियल गैस सिलिंडर का कनेक्शन लेने का निर्देश दिया गया है. 32 कमरों में बने इस बड़े अल्पसंख्यक छात्रावास में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही गयी है.
फिलहाल यह छात्रावास सौ विद्यार्थियों के लिए बनाया गया है.सभी कमरों में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए चौकी, बेड, पंखा, टेबुल, कुरसी सहित अन्य आवश्यक चीजों की उपलब्धता विद्यार्थियों के लिए करायी जायेगी.
शहजादा बने हॉस्टल सुपरिटेंडेंट
हॉस्टल की व्यवस्था संचालन के लिए केएलएस कॉलेज के वरीय प्राध्यापक डॉ एमजेड शहजादा को अल्पसंख्यक छात्रावास का सुप्रीटेंडेंट बनाया गया है. छात्रावास के नियमानुसार सुप्रीटेंडेंट के अभाव में छात्रावास का संचालन सही ढंग से नहीं हो पा रहा था. डॉ शहजादा द्वारा सुप्रीटेंडेंट बनने की सहमति मिलने के बाद छात्रावास जल्द शुरू होने की संभावना बढ़ गयी है.
डॉ एमजेड शहजादा ने कहा कि नयी जिम्मेवारी मिलने के साथ ही काम शुरू कर दिये है. बिजली के कनेक्शन के लिए आवेदन तैयार कर लिया गया है. इसी प्रकार मेस में खाना बनाने के लिए कॉमर्सियल सिलिंडर का कनेक्शन लेने की तैयारी चल रही है. 15 जनवरी के पहले यह दोनों काम कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि हॉस्टल में सभी कमरों को व्यवस्थित किया जा रहा है. सभी कमरों में चौकी, बिछावन, टेबुल, कुरसी, पंखा आदि की व्यवस्था की गयी है.
मंत्री करेंगे उद्घाटन
जनवरी में छात्रावास को पूरी तरह से तैयार कर लेने का लक्ष्य रखा गया है. जनवरी के अंतिम सप्ताह में संभवत: अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री द्वारा उद‍्घाटन किये जाने की संभावना है.
प्रधान सचिव के दौरे के बाद 15 जनवरी तक दोबारा आप्त सचिव दीवान जफर हुसैन खां द्वारा छात्रावास का निरीक्षण किये जाने की भी संभावना है. फरवरी से विद्यार्थियों के रहने क लिए अल्पसंख्यक छात्रावास शुरू हो जायेगा.
डीएम होते हैं अध्यक्ष
अल्पसंख्यक छात्रावास समिति का अध्यक्ष डीएम होते है. इनके अलावा सचिव के रूप में एसडीओ को जिम्मा दिया गया है. होस्टल सुप्रीटेंडेट की जिम्मेवारी अंगीभूत कॉलेज के अल्पसंख्यक प्राध्यापक को दिया गया है. इसके अलावे संचालन समिति में एक स्थानीय मुहल्ले के सम्मानित नागरिक को भी रखा गया है. हॉस्टल के साफ सफाई व अन्य छोटे-मोटे मरम्मत कार्य के लिए सालाना तीन लाख रुपये मेंटेनेंस खर्च के रूप में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा.
करेंट सेशन के विद्यार्थियों को मिलेगी प्राथमिकता
अल्पसंख्यक छात्रावास में रहने के लिए करेंट सेशन के विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी.यह नवादा जिले के किसी गांव से आकर जिला मुख्यालय में आकर पढ़ाई करना चाहते है, वैसे विद्यार्थियों को कमरा दिया जोगा. खास कर नवादा के कॉलेज में नामांकन लेकर करेंट सेशन में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को प्राथमिकता रहेगी. सौ से अधिक छात्रों के द्वारा हॉस्टल में रहने के लिए आवेदन दिये जाता है, तो उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए छात्रावास में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को प्राथमिकता मिलेगी.
मिलेगी बेहतर सुविधा
अल्पसंख्यक छात्रावास में रहनेवाले विद्यार्थियों के लिए बेहतर सुविधाएं जुटायी गयी है. वाटर सप्लाइ, बिजली जैसे आवश्यक सुविधाओं के साथ ही विद्यार्थियों के लिए पेपर, मैगजीन आदि के अलावा जरूरी किताबें भी पुस्तकालय में उपलब्ध करायी जायेगी. छात्रावास में रहनेवाले विद्यार्थियों के लिए मेस का संचालन किया जायेगा. जहां एक साथ सभी विद्यार्थियों के लिए खाना बनेंगे. इसके लिए विद्यार्थियों से आंशिक रुपये लिया जायेगा. मेस के लिए नये बरतन व सिलिंडर की व्यवस्था की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version