एक्स्ट्रा एक्टिविटी से होता है विकास
एक्स्ट्रा एक्टिविटी से होता है विकास पद्मा का दूसरा वार्षिकोत्सव का सदर एसडीओ व डीपीआरओ ने किया उद्घाटन नगर भवन में आयोजित हुआ कार्यक्रम फोटो-3प्रतिनिधि, नवादा (नगर)प्रिंस डांस एंड म्यूजिक अकादमी पद्मा का दूसरा वार्षिकोत्सव समारोह नगर भवन में धूम-धाम से मनाया गया. समारोह की शुरुआत सदर एसडीओ संजय कुमार पांडेय, जिला सूचना एवं जनसंपर्क […]
एक्स्ट्रा एक्टिविटी से होता है विकास पद्मा का दूसरा वार्षिकोत्सव का सदर एसडीओ व डीपीआरओ ने किया उद्घाटन नगर भवन में आयोजित हुआ कार्यक्रम फोटो-3प्रतिनिधि, नवादा (नगर)प्रिंस डांस एंड म्यूजिक अकादमी पद्मा का दूसरा वार्षिकोत्सव समारोह नगर भवन में धूम-धाम से मनाया गया. समारोह की शुरुआत सदर एसडीओ संजय कुमार पांडेय, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार, वरीय उप समाहर्ता सह डीएम के ओएसडी मुकेश रंजन व वरीय कलाकार श्रवण कुमार बरनवाल ने दीप प्रज्वलन कर किया. कार्यक्रम में डीपीआरओ परिमाल कुमार ने कहा कि नवादा में टैलेंट की कमी नहीं है. केवल उसे मंच देने की जरूरत है. एक्स्ट्रा एक्टिविटी से ही बच्चे आगे बढ़ सकते हैं. उन्होंने संस्था के बच्चों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज कार्यक्रम में अंतिम 40 में जगह बनने पर बधाई दी. एसडीपीओ संजय कुमार ने कहा कि बच्चों को पढ़ने के साथ ही इस प्रकार के कार्यक्रमों में अपनी भूमिका निभानी चाहिए. ओएसडी मुकेश रंजन ने कहा कि बच्चों को सीखाकर जिस प्रकार से तैयार की जाती है वह काबिले तारीफ है. कला के क्षेत्र में नवादा भी अब काफी आगे बढ़ रहा है. संस्था के निदेशक प्रिंस कुमार ने आये अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम में भरत नाट्यम, बंदे मातरम, हनुमान वंदना जैसे कार्यक्रमों ने लोगों को मंत्रमुग्ध किया. कार्यक्रम में किड्जी के डायरेक्टर अंजली कुमारी व राकेश रंजन ने भी अपनी सक्रिय सहभागिता दिया. कार्यक्रम में ज्योति ओझा, शंत रंजन, गौरव सिन्हा, समीर राज, गुनगुन, अनोखी, राजीव आर्य, यश बरनवाल सहित अन्य कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन किया.