पदाधिकारियों की अनदेखी से पढ़ाई बाधित
पदाधिकारियों की अनदेखी से पढ़ाई बाधित फोटो-5धमौल. नवसृजित प्राथमिक विद्यालय रेहड़ी में प्रधान शिक्षिका की लापरवाही के कारण विद्यालय के पठन-पाठन व विद्यालय व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है़ प्रधान शिक्षिका रेणु कुमारी महिने में 10 से 15 दिन ही विद्यालय आती है़ विद्यालय खुलने का अपना कोई टाइम टेबल नहीं है़ आलम यह […]
पदाधिकारियों की अनदेखी से पढ़ाई बाधित फोटो-5धमौल. नवसृजित प्राथमिक विद्यालय रेहड़ी में प्रधान शिक्षिका की लापरवाही के कारण विद्यालय के पठन-पाठन व विद्यालय व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है़ प्रधान शिक्षिका रेणु कुमारी महिने में 10 से 15 दिन ही विद्यालय आती है़ विद्यालय खुलने का अपना कोई टाइम टेबल नहीं है़ आलम यह है कि विद्यालय कभी 11 बजे खुलता है, तो कभी वह भी नहीं. इसी प्रकार विद्यालय बंद होने का भी कोई निश्चित समय नहीं है़ विद्यालय में प्रधान शिक्षिका सहित तीन शिक्षक कार्यरत हैं. प्रधान शिक्षिका के अनियमित रवैया के कारण अन्य शिक्षक भी कार्य मुक्त रहते हैं. ऐसी स्थिति में बच्चों के पठन-पाठन व अन्य कार्यकलाप पर भी ग्रहण लग गया है़ ग्रामीणों पप्पू यादव, जद्दू यादव, कैलू यादव, चंद्रिका यादव विद्यालय पूर्व अध्यक्ष सहित कई अन्य ने बताया कि विद्यालय में पठन-पाठन सुधारने को बैठक आयोजित नहीं किया गया है. मामले को लेकर कई बार बीडीओ व बीइओ को मौखिक व लिखित शिकायत किया गया. आज तक किसी ने इसे गंभीर से नहीं लिया इसका खामियाजा गांव के बच्चे भुगत रहे हैं.