गरीबों के बीच बांटे गये कंबल

गरीबों के बीच बांटे गये कंबल स्कॉलरशिप देने के लिए आगे आये लोग : एसडीओफोटो-9प्रतिनिधि, नवादा (सदर)पुलिस विभाग के कमांडर राजेंद्र प्रसाद सिंह की छठी पुण्यतिथि पर शनिवार को अकबरपुर प्रखंड के हुड़राही में सौ से अधिक जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. माखर पंचायत कार्यालय में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 6:52 PM

गरीबों के बीच बांटे गये कंबल स्कॉलरशिप देने के लिए आगे आये लोग : एसडीओफोटो-9प्रतिनिधि, नवादा (सदर)पुलिस विभाग के कमांडर राजेंद्र प्रसाद सिंह की छठी पुण्यतिथि पर शनिवार को अकबरपुर प्रखंड के हुड़राही में सौ से अधिक जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. माखर पंचायत कार्यालय में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ रजौली के एसडीओ शंभु शरण पांडेय व एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद यादव ने किया. इस मौके पर एसडीओ ने कहा कि यह मौका काफी अच्छा है कि पुण्यतिथि के अवसर पर गरीबों की सेवा की जाती है. उन्होंने आयोजक से कहा कि राजेंद्र बाबू के नाम पर छात्रों को स्कॉलरशिप भी दिया जाये, ताकि पैसे के अभाव में कोई भी बच्चा अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ सके. उन्होंने कहा कि ठंड के इस मौसम में जरूरतमंदों को निहायत ही कंबल की आवश्यकता थी. गरीबों को मदद करना पुण्य का काम है. एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद यादव ने भी कंबल वितरण कार्यक्रम की सराहना की व दूसरे लोगों से भी जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने की बात कही. इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र राजेश कुमार उर्फ भोला यादव ने बताया कि पहली पुण्यतिथि से ही गरीबों के बीच कुछ न कुछ वितरण करने का कार्य किया जाता है. आगे भी स्कॉलरशिप जैसी सहायता गारीब छात्रों के बीच उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा. इस मौके पर माखर पंचायत के पूर्व मुखिया वीरेंद्र यादव, उस्मान अली, अकबरपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद खालिद, बलराम यादव, रोहित राज, मुकेश कुमार, जीतू जी, नरेंद्र जी, शास्त्री जी आदि लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version