सफाई कर्मियों ने भगत सिंह चौक को किया जाम
सफाई कर्मियों ने भगत सिंह चौक को किया जाम फोटो-10नवादा (सदर). नगर पर्षद में अपने नौकरी को नियमित करने के साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ देने की मांग को लेकर शनिवार को तीन दर्जन से अधिक सफाई कर्मियों ने भगत सिंह चौक को जाम कर दिया. सफाई कर्मियों का मांग थी कि नगर पर्षद […]
सफाई कर्मियों ने भगत सिंह चौक को किया जाम फोटो-10नवादा (सदर). नगर पर्षद में अपने नौकरी को नियमित करने के साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ देने की मांग को लेकर शनिवार को तीन दर्जन से अधिक सफाई कर्मियों ने भगत सिंह चौक को जाम कर दिया. सफाई कर्मियों का मांग थी कि नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी हमेशा आश्वासन ही देते है. शहर में स्थायी सफाई करने वालों की संख्या कम रहने के बावजूद लोगों से काम कराया जा रहा है. दैनिक मजदूरों को काम पर रख कर सफाई का कार्य लिया जा रहा है. सेवानिवृत्त हुए या मौत की नींद सो गये सफाई कर्मियों के जगह पर दूसरे सफाई कर्मियों की नियुक्ति नहीं किया जा रहा है. कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा हमेशा टालमटोल की रवैया अपनाया जा रहा है. आधे घंटे से अधिक समय तक भगत सिंह चौक को सफाई कर्मियों द्वारा जाम कर दिये जाने से आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गयी. वाहनों को पार करने में लोगों को काफी फजीहत हुई. सफाई कर्मियों द्वारा इस दौरान एक दो वाहन चालकों के साथ जोर जबरदस्ती भी किया गया. सफाई कर्मियों का नेतृत्व करने वाले दिनेश कुमार अकेला ने बताया कि मांगे पूरी होने तक सफाई कर्मी आंदोलन पर डटे रहेंगे. नगर थाना अध्यक्ष अंजनी कुमार व अंचल अधिकारी के आने के बाद जाम को हटाया जा सका.