गल्ला व्यवसायी संघ की कमेटी गठित
गल्ला व्यवसायी संघ की कमेटी गठित पकरीबरावां. मुख्यालय के देवी मंदिर परिसर में स्थित धर्मशाला भवन में शनिवार को अध्यक्ष जयप्रकाश कुशवाहा की अध्यक्षता में गल्ला व्यावसायी संघ की बैठक हुई. इसमें कमेटी का गठन किया गया. इसमें मतदान विभाजन के बाद जय प्रकाश कुशवाहा फिर से अध्यक्ष पद के लिए चुना गया है. 11 […]
गल्ला व्यवसायी संघ की कमेटी गठित पकरीबरावां. मुख्यालय के देवी मंदिर परिसर में स्थित धर्मशाला भवन में शनिवार को अध्यक्ष जयप्रकाश कुशवाहा की अध्यक्षता में गल्ला व्यावसायी संघ की बैठक हुई. इसमें कमेटी का गठन किया गया. इसमें मतदान विभाजन के बाद जय प्रकाश कुशवाहा फिर से अध्यक्ष पद के लिए चुना गया है. 11 सदस्यीय कार्यकारणी का गठन भी किया गया है. इसमें उपाध्यक्ष श्यामसुंदर प्रसाद साव, कोषाध्यक्ष ईश्वरी साव उर्फ साधुजी, सचिव शैलेंद्र साव, पप्पु सिंह, रामचंद्र साव व रामचंद्र साव तनपुरा सहित 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. इन्होंने कहा कि बैठक में मुख्य अतिथि डीएसपी रामपुकार सिंह विशिष्ट अतिथि सीओ राजेश रंजन, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार सुमन व बीडीओ मौजूद थे. संघ के लोगों ने स्थानीय अधिकारियों से बाजार व व्यावसायिक संघ की समस्या व जाम की स्थिति पर चर्चा किया. इस दौरान बैठक में बाजार के जाने माने व्यवसायी व समाजसेवी अजय साव के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर शोक संवेदना व्यक्त किया. मौके पर जयप्रकाश कुशवाहा, श्यामसुंदर साव, सतेंद्र साव, उमकार साव, जावाहर साव, साधुजी, शिव दास, विनोद साव, नरेश साव, पप्पु सिंह, संजय कुमार, रामचंद्र साव, गणेश साव, कृष्णा साव आदि मौजूद थे.