कुंज की गीता बनी मईया नंबर वन

कुंज की गीता बनी मईया नंबर वन मजबूत नींब पर ही बनती है मजबूत इमारत : पुष्पाफोटो-11रोह. मजबूत नींब पर ही बनती है मजबूत इमारत. उक्त बातें राघो महतो मेमोरियल खेल-कूद प्रतियोगिता के दौरान आयोजित मईया नंबर वन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साक्षर भारत मिशन के एसआरजी व साक्षरताकर्मी पुष्पा ने कहीं. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 7:54 PM

कुंज की गीता बनी मईया नंबर वन मजबूत नींब पर ही बनती है मजबूत इमारत : पुष्पाफोटो-11रोह. मजबूत नींब पर ही बनती है मजबूत इमारत. उक्त बातें राघो महतो मेमोरियल खेल-कूद प्रतियोगिता के दौरान आयोजित मईया नंबर वन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साक्षर भारत मिशन के एसआरजी व साक्षरताकर्मी पुष्पा ने कहीं. उन्होंने कहा कि मां का स्थान सर्वोपरी है. इस लिए जिस घर की मां पढ़ी-लिखी व होशियार होती है. उस घर की तरक्की तेजी से होती है. साक्षरताकर्मी अन्नू प्रिया ने अपने गीतों के माध्यम से लोगों को पढ़ने के लिए प्रेरित की. इसके बाद मईया नंबर वन प्रतियातियोगिता के शुभारंभ प्रश्न राउंड से हुआ. इसके अलावा साड़ी समेटना, बैलून फूलाना व गोलगप्पा खाना आदि कई मनभावन राउंड कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को भा रहा था. प्रतियोगिता में उपस्थित कुल 54 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए कुंज की गीता देवी मईया नंबर चुनी गयी. कुंजैला की अन्नू देवी व तृतीय पुरस्कार कुम्हरावां विगहा की बेबी देवी ने जीता. इसके अलावा चार अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा. एंकर की भूमिका में प्रतियोगिता के संयोजक अविनाश कुमार निराला थे. समाजसेवी सुमित्रा सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, सिद्धेश्वर प्रसाद, निवोदिता सिन्हा, सुजीत कुमार, धीरज कुमार, तनुजा कुमारी, संजना भारती, संदीप कुमार, प्रेम वर्मा, गंगा प्रसाद, विषेश्वर महतो व मनोज सिंह आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version