एसपी ने खुद की वाहनों की जांच
एसपी ने खुद की वाहनों की जांचनवादा (सदर). शनिवार को एसपी विकास बर्मन ने अपराधियों की धर-पकड़ के साथ ही अवैध शस्त्रों की जांच को लेकर शहर के भगत सिंह चौक पर वाहनों की सघन जांच की. एसपी ने दोपहिया वाहन चालकों के कागजातों के साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस की भी जांच की. जिले के […]
एसपी ने खुद की वाहनों की जांचनवादा (सदर). शनिवार को एसपी विकास बर्मन ने अपराधियों की धर-पकड़ के साथ ही अवैध शस्त्रों की जांच को लेकर शहर के भगत सिंह चौक पर वाहनों की सघन जांच की. एसपी ने दोपहिया वाहन चालकों के कागजातों के साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस की भी जांच की. जिले के बाहरी नंबर वाले बाइकों की सघन तलाशी ली गयी. उन्होंने बताया कि जिले में बढ़ती चोरी, सेंधमारी की घटनाओं को लेकर सभी थानाध्यक्षों को सतर्क किया गया है. वैसे किसी भी अंजान व्यक्तियों पर नजर रख कर उनकी तलाशी लेने का निर्देश दिया गया है. दूसरे जिलों के चोर उचक्के जिले में अपराध की घटना को अंजाम देकर प्राय: दो वाहनों से फरार हो जाते हैं. इसी के मद्देनजर जिला मुख्यालय में भगत सिंह चौक पर सघन वाहन की तलाशी ली गयी. एसपी ने बताया कि कई ऐसे वाहन चालकों को फाइन कर नगर थाना भेज दिया गया. जहां जुर्माने की राशि जमा करने के बाद ही उन्हें छोड़ा जायेगा. एसपी ने शहर के लोगों से वैसे सभी अपरिचित लोगों के बारे में पुलिस की सूचना देने की अपील की है. जो लोग जिले में अपराध कि घटनाओं में संलिप्त होते है. एसपी के इस कार्रवाई से बगैर लाइसेंस और कागजात के वाहन चलाने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है. एसपी ने कहा कि दो पहिया वाहनों की जांच पूरे जिले में चलायी जायेगी.