कहीं नहीं लगा है मेनू चार्ट

नवादा : पारदर्शिता के साथ काम नहीं करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. तथ्य वहीं दिखाया जाता है, जहां भ्रष्टाचार करना होता है. ये बातें समाज कल्याण मंत्री परवीन अमानुल्लाह ने गुरुवार को सर्किट हाउस में सीडीपीओ के साथ हुई आंगनबाड़ी केंद्रों की कुव्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2013 3:28 AM

नवादा : पारदर्शिता के साथ काम नहीं करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. तथ्य वहीं दिखाया जाता है, जहां भ्रष्टाचार करना होता है. ये बातें समाज कल्याण मंत्री परवीन अमानुल्लाह ने गुरुवार को सर्किट हाउस में सीडीपीओ के साथ हुई आंगनबाड़ी केंद्रों की कुव्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहीं.

उन्होंने कहा कि किसी भी केंद्र में मेनू चार्ट सही ढंग से नहीं लगा है. कैलेंडर बना कर प्रतिदिन बनाये जाने वाले अनाज की मात्र किलोग्राम में लिखना है, लेकिन केंद्रों पर प्रति बच्चे की खपत के अनुसार सूची नहीं है, जो तथ्य को छुपाने जैसा काम है.

दोषी हैं वरीय अधिकारी

आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति अब तक नहीं सुधरी है. इसके लिए वरीय पदाधिकारी पूरी तरह से दोषी है. सेविका सहायिका के नियुक्ति पर उन्होंने कहा कि जिला में रिव्यू मॉनीटरिंग कमेटी अब तक नहीं बनी है, जो गलत है.

चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देशन में मॉनीटरिंग कमेटी बनाया जाना है. उन्होंने केंद्रों पर सहायिका, सेविका को अनुशासन व नैतिकता का पाठ पढ़ाने की नसीहत दी. बैठक में उपस्थित डीएम ललन जी से उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों की पूरी निगरानी व अनुश्रवण करने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version