चंडीनोवा में मगही गोष्ठी 15 को
चंडीनोवा में मगही गोष्ठी 15 को काशीचक. मगही मंडप कार्यालय में मासिक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष सीताराम सिंह ने की. इसकी शुरुआत परमानंद सिंह ने कविता पाठ से की. सकलदेव सिंह ने गीत सुनाया़ बैठक में 15 जनवरी को चंडीनोवा में मगही गोष्ठी का आयोजन होने की जानकारी दी. इसमें क्षेत्र के लोग को […]
चंडीनोवा में मगही गोष्ठी 15 को काशीचक. मगही मंडप कार्यालय में मासिक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष सीताराम सिंह ने की. इसकी शुरुआत परमानंद सिंह ने कविता पाठ से की. सकलदेव सिंह ने गीत सुनाया़ बैठक में 15 जनवरी को चंडीनोवा में मगही गोष्ठी का आयोजन होने की जानकारी दी. इसमें क्षेत्र के लोग को बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया गया़ बैठक में डॉ शंभु, शिक्षक निरंजन कुमार व रणधीर कुमार आदि ने भाग लिया.