क्विज में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

क्विज में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा अव्वल प्रतिभागियों को 12 जनवरी को किया जायेगा पुरस्कृत फोटो- 7प्रतिनिधि, रोह आदर्श प्राथमिक विद्यालय कुंजैला में रविवार को राघो महतो मेमोरियल खेल-कूद प्रतियोगिता के तहत लिखित व मौखिक क्विज का आयोजन किया गया. लिखित क्विज में कुल 163 बच्चे व मौखिक क्विज 11 जोड़े प्रतिभागियों ने भाग लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 6:53 PM

क्विज में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा अव्वल प्रतिभागियों को 12 जनवरी को किया जायेगा पुरस्कृत फोटो- 7प्रतिनिधि, रोह आदर्श प्राथमिक विद्यालय कुंजैला में रविवार को राघो महतो मेमोरियल खेल-कूद प्रतियोगिता के तहत लिखित व मौखिक क्विज का आयोजन किया गया. लिखित क्विज में कुल 163 बच्चे व मौखिक क्विज 11 जोड़े प्रतिभागियों ने भाग लिया. पहले छुइ-मुइ राउंड के बाद फाइनल राउंड में पांच जोड़ियों को प्रवेश मिला. इसके बीच फाइनल खेला गया. मौखिक क्विज प्रश्न राउंड को पास राउंड, हमसफर राउंड, 50-50 राउंड और किसमे कितना है दम राउंड के बीच बांटा गया था. इसमें कुंजैला के मनोज कुमार व नवीन कुमार, कुंजैला के संतोष कुमार व पवन कुमार तथा कुम्हरावां की संगीता कुमारी व प्रतिमा कुमारी की जोड़ी को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार मिला. कुंज की काजल कुमारी व क्षमा भारती और कुंजैला की कोमल राज व प्रगति राज को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया. कार्यक्रम में एंकर की भूमिका संयोजक अविनाश निराला तथा स्कोरर राजकुमार व चुनचुन वर्मा ने निभायी. लिखित प्रतियोगिता का परिणाम बाद में घोषित किया जायेगा. पुरस्कार वितरण 12 जनवरी को समारोह आयोजित कर किया जायेगा. मौके पर विपिन कुमार, सुजीत कुमार, संदीप कुमार, संदीप कुमार सोनू, प्रेम वर्मा व तनुजा कुमारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version