हैंडबॉल खिलाड़ी खुशबू को मिली आर्थिक सहायता
हैंडबॉल खिलाड़ी खुशबू को मिली आर्थिक सहायता गुजरात के गांधी नगर में आठ से 30 जनवरी तक आयोजित प्रथम कैंप फाइनल में प्रशिक्षण लेगी भाग फोटो-12प्रतिनिधि, नवादा (सदर)साउथ एशियन फेडरेशन गेम में प्रशिक्षण लेने जा रही हैंडबॉल खिलाड़ी खुशबू को समाजसेवी कामरान ने रविवार को आर्थिक सहायता दी. गुजरात के गांधी नगर में प्रथम कैंप […]
हैंडबॉल खिलाड़ी खुशबू को मिली आर्थिक सहायता गुजरात के गांधी नगर में आठ से 30 जनवरी तक आयोजित प्रथम कैंप फाइनल में प्रशिक्षण लेगी भाग फोटो-12प्रतिनिधि, नवादा (सदर)साउथ एशियन फेडरेशन गेम में प्रशिक्षण लेने जा रही हैंडबॉल खिलाड़ी खुशबू को समाजसेवी कामरान ने रविवार को आर्थिक सहायता दी. गुजरात के गांधी नगर में प्रथम कैंप फाइनल में आठ से 30 जनवरी तक खुशबू हैंडबॉल का प्रशिक्षण प्राप्त करेगी. रविवार को होटल सीपी ग्रांड में एक छोटे कार्यक्रम में हैंडबॉल खिलाड़ी का स्वागत करते हुए समाजसेवी कामरान ने प्रगति फाउंडेशन की ओर से 10 हजार रुपये दिये. इस मौके पर जिला बैडमिंटन संघ के सचिव प्रबल प्रताप, जिला क्रिकेट आयोजन समिति के अध्यक्ष जैकी हैदर, वार्ड पार्षद, प्रशांत राय, मनीष गोविंद, बीके राय, राजेश कुमार मुरारी तथा हैंडबॉल खिलाड़ी कनक कुमार भी मौजूद थे. उपस्थित लोगों ने खुशबू के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा है कि बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत खुशबू हैंडबॉल में और भी नाम करेगी.