राजद कार्यकर्ता के निधन पर लोगों में शोक
राजद कार्यकर्ता के निधन पर लोगों में शोक नवादा (सदर). शहर के गोला रोड निवासी व राजद कार्यकर्ता अरुण कुमार वर्मा के रविवार को असामयिक निधन पर लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है. नवादा विधायक राजबल्लभ प्रसाद के साथ रहनेवाले अरुण कुमार वर्मा का ब्रेन हैमरेज एक जनवरी की रात को हो गया था. […]
राजद कार्यकर्ता के निधन पर लोगों में शोक नवादा (सदर). शहर के गोला रोड निवासी व राजद कार्यकर्ता अरुण कुमार वर्मा के रविवार को असामयिक निधन पर लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है. नवादा विधायक राजबल्लभ प्रसाद के साथ रहनेवाले अरुण कुमार वर्मा का ब्रेन हैमरेज एक जनवरी की रात को हो गया था. गहन चिकित्सा के लिए उन्हें पटना स्थित पारस अस्पताल में भरती कराया गया था. रविवार की दोपहर वर्मा ने अंतिम सांस ली. देर रात तक उनका पार्थिव शरीर नवादा पहुंचने की संभावना जतायी गयी है. सोमवार को पार्टी कार्यालय में शोकसभा के बाद शव का अंतिम संस्कार किया जायेगा.