बाल मेला में बच्चों ने बनाये तरह-तरह के व्यंजन
बाल मेला में बच्चों ने बनाये तरह-तरह के व्यंजन फोटो-14नवादा (सदर)शनिवार को शहर के गढ़पर स्थित संतवाणी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बाल मेला का आयोजन कर तरह-तरह के व्यंजन तैयार किये. विद्यालय के शिक्षिका मानसी भारती की देखरेख में आयोजित बाल मेला के बच्चों ने बताया कि पिछले एक साल से धन अर्जित कर […]
बाल मेला में बच्चों ने बनाये तरह-तरह के व्यंजन फोटो-14नवादा (सदर)शनिवार को शहर के गढ़पर स्थित संतवाणी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बाल मेला का आयोजन कर तरह-तरह के व्यंजन तैयार किये. विद्यालय के शिक्षिका मानसी भारती की देखरेख में आयोजित बाल मेला के बच्चों ने बताया कि पिछले एक साल से धन अर्जित कर बाल मेला की तैयारी कर रहे है. बाल मेला के व्यंजनों की ब्रिकी से प्राप्त राशि को वैसे बच्चों के बीच दिया जायेगा जो बच्चे पैसे के अभाव में पढ़ाई नहीं कर पाये है. बाल मेला में बच्चों ने आलूकच, गुपचुप, भेलपुरी, पानीपुरी, केक सहित कई तरह क आइटम तैयार किये गये थे. इन व्यंजनों को खरीदारी करने के लिए स्कूली बच्चों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी शामिल हुए. सुबह से देर शाम तक लगने वाले इस मेले में बच्चों की काफी भीड़ देखी गयी. विद्यालय के निदेशक संजय कुमार ने बताया कि बच्चों द्वारा खुद ही यह इंतजाम किया गया है. बाल मेले में सारे बच्चे काफी खुश नजर आये.