वद्यिालय का होगा जीर्णोद्धार
विद्यालय का होगा जीर्णोद्धार धमौल. ढोढ़ा खेल मैदान में पहुंची विधायक अरुणा देवी ने महंत गणेश दत्त पुरी उच्च विद्यालय को पूरा करने का भरोसा दिया है. विधायक ने कहा कि उच्च विद्यालय को अपग्रेड कर व भवन का निर्माण कराया जायेगा. वर्षों से उपेक्षित इस विद्यालय के जीर्णोद्धार के लिए शीघ्र ही डीएम व […]
विद्यालय का होगा जीर्णोद्धार धमौल. ढोढ़ा खेल मैदान में पहुंची विधायक अरुणा देवी ने महंत गणेश दत्त पुरी उच्च विद्यालय को पूरा करने का भरोसा दिया है. विधायक ने कहा कि उच्च विद्यालय को अपग्रेड कर व भवन का निर्माण कराया जायेगा. वर्षों से उपेक्षित इस विद्यालय के जीर्णोद्धार के लिए शीघ्र ही डीएम व डीइओ से बात की जायेगी. विधायक की इस घोषणा से लोगों में खुशी है.