पर्यटक वाहन की चपेट में आकर बच्चे की मौत
पर्यटक वाहन की चपेट में आकर बच्चे की मौत पकरीबरावां. नवादा-जमुई पथ पर आढ़ा मोड़ के समीप जैन समुदाय के पर्यटक वाहन की टक्कर से आढ़ा गांव के ही एक बच्चे की मौत घटना स्थल पर हो गयी. घटना से आक्रोशित गांववालों ने पर्यटक वाहन को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया. मौके पर पहुंची पुलिस […]
पर्यटक वाहन की चपेट में आकर बच्चे की मौत पकरीबरावां. नवादा-जमुई पथ पर आढ़ा मोड़ के समीप जैन समुदाय के पर्यटक वाहन की टक्कर से आढ़ा गांव के ही एक बच्चे की मौत घटना स्थल पर हो गयी. घटना से आक्रोशित गांववालों ने पर्यटक वाहन को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया. मौके पर पहुंची पुलिस पर्यटक वाहन को गांववालों से मुक्त कर थाना ले गयी. वहां से पर्यटक वाहन को राजगीर के लिए भेजा गया. जानकारी के अनुसार, पर्यटक वाहन लछुआड़ से लौट रहा था. जमुई जिले के आढ़ा मोड़ के समीप एक बच्चे को टक्कर मारा जिससे घटना स्थल पर ही बच्चे की मौत हो गयी. पकरीबरावां थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया की इग्लैंड के जैन पर्यटकों के वाहन को घेरने के सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुये वाहन को जब्त कर थाना परिसर में लाया गया, जहां से सुरक्षित गंतव्य की ओर भेज दिया गया.