विधायक का हुआ अभिनंदन
विधायक का हुआ अभिनंदन रजौली. स्थानीय संगत परिसर में राजद के विधायक प्रकाशबीर का नागरिक अभिनंदन किया गया. इसकी अध्यक्षता व्यवसायी संघ के बब्लु कुमार ने की. दूर-दराज के ग्रामीणों ने संगत पहुंच कर स्थानीय विधायक को माला देकर अभिनंदन किया. वृद्ध चिकित्सक डाॅक्टर बुद्धदेव आर्या ने माला पहना कर उनके लंबी उम्र की कामना […]
विधायक का हुआ अभिनंदन रजौली. स्थानीय संगत परिसर में राजद के विधायक प्रकाशबीर का नागरिक अभिनंदन किया गया. इसकी अध्यक्षता व्यवसायी संघ के बब्लु कुमार ने की. दूर-दराज के ग्रामीणों ने संगत पहुंच कर स्थानीय विधायक को माला देकर अभिनंदन किया. वृद्ध चिकित्सक डाॅक्टर बुद्धदेव आर्या ने माला पहना कर उनके लंबी उम्र की कामना की. व्यवसायी संघ के मंत्री व संगत मठ के सचिव रामचंद्र प्रसाद ने बताया कि स्थानीय विधायक से क्षेत्र के लोगों को बहुत उम्मीद है. क्षेत्र में जो भी काम रूका हुआ है, वह विधायक द्वारा पूरा किया जायेगा. इस मौके पर देवान राम, मनोज कुमार यादव, राकेश सिंह, मनोज सेठ आदि स्थानीय लोग उपस्थित थे . लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को रखा.