व्यापार मंडल में दो पैक्स अध्यक्षों को दी गयी श्रद्धांजलि

व्यापार मंडल में दो पैक्स अध्यक्षों को दी गयी श्रद्धांजलि फोटो-4नवादा (सदर). सोमवार को नवादा व्यापार मंडल कार्यालय परिसर में शोकसभा आयोजित कर दो पैक्स अध्यक्षों के निधन पर श्रद्धांजलि दी गयी. दी नवादा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष कैलाश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में मड़रा पैक्स के अध्यक्ष पंकज कुमार व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 7:00 PM

व्यापार मंडल में दो पैक्स अध्यक्षों को दी गयी श्रद्धांजलि फोटो-4नवादा (सदर). सोमवार को नवादा व्यापार मंडल कार्यालय परिसर में शोकसभा आयोजित कर दो पैक्स अध्यक्षों के निधन पर श्रद्धांजलि दी गयी. दी नवादा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष कैलाश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में मड़रा पैक्स के अध्यक्ष पंकज कुमार व सांढ़ मंझगावां पैक्स के अध्यक्ष युगल किशोर यादव के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया गया. शोक सभा को संबोधित करते हुए वक्तओं ने कहा कि पंकज कुमार एवं युगल किशार यादव सहकारी आंदोलन के सशक्त प्रहरी के रूप में कार्य किया. दोनों सफल सहकारी नेता थे. शोकसभा में बिहार राज्य सहकारिता बैंक के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में युगल किशोर यादव एवं पंकज कुमार को एक निर्भिक सहकारिता एवं पंचायत का नेता बताया. पैक्स संघ के जिलाध्यक्ष रामनरेश सिंह, अरुण कुमार, जयराम सिंह, कृष्णनंदन सिंह, कविंद्र देव सिंह, शीतल प्रसाद, तुलसी यादव, रामाशीष यादव, रामचंद्र प्रसाद सिंह, गीता प्रसाद सिंह, अरुण कुमार, प्रमोद कुमार, रोहित सिन्हा, बंगाली पासवान, शाखा प्रबंधक अरुण कुमार, वाल्मीकि सिंह, नवल किशोर सिंह सहित अनेक लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version