युवा अधिवक्ता के निधन पर कोर्ट में शोकसभा

युवा अधिवक्ता के निधन पर कोर्ट में शोकसभा नवादा (कोर्ट). व्यवहार न्यायालय के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुश्री गीता वर्मा की अध्यक्षता में व्यवहार न्यायाय के युवा अधिवक्ता अरुण कुमार के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया. मौके पर अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 7:00 PM

युवा अधिवक्ता के निधन पर कोर्ट में शोकसभा नवादा (कोर्ट). व्यवहार न्यायालय के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुश्री गीता वर्मा की अध्यक्षता में व्यवहार न्यायाय के युवा अधिवक्ता अरुण कुमार के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया. मौके पर अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में हिम्मत प्रदान करने की प्रार्थना की. इस मौके पर प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश अच्छेलाल यादव, एडीजे द्वितीय जय प्रकाश सिंह, एडीजे चतुर्थ प्रेमचंद्र पांडेय, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हबीबुल्ला के साथ ही अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, महासचिव विजय कुमार, अशोक कुमार, वरीय अधिवक्ता पवन कुमार दीक्षित, डॉ राकेश कुमार, डॉ संजय मिश्रा, मोहम्मद शमशुद्दीन खां, कृष्णा प्रसाद, गौरी शंकर सिंह, नीभा कुमारी, अखिलेश नारायण, अशोक कुमार, संजय प्रियदर्शी, रामखेलाबन प्रसाद सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version