पंचायत चुनाव के लिए रोस्टर जारी
पंचायत चुनाव के लिए रोस्टर जारी रजौली. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण का रोस्टर में बदलाव की प्रक्रिया से वर्तमान प्रतिनिधियों में बेचैनी है. अधिकतर सीटों का वर्तमान स्वरूप बदल रहा है. बदले हुए पंचायतों का आरक्षण रोस्टर का नाम इस प्रकार है. हरदिया- ईवीसी, चितरकोली सामान्य महिला, सिरोडावर सामान्य, जोगियारण सामान्य, अमावां पूर्वी […]
पंचायत चुनाव के लिए रोस्टर जारी रजौली. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण का रोस्टर में बदलाव की प्रक्रिया से वर्तमान प्रतिनिधियों में बेचैनी है. अधिकतर सीटों का वर्तमान स्वरूप बदल रहा है. बदले हुए पंचायतों का आरक्षण रोस्टर का नाम इस प्रकार है. हरदिया- ईवीसी, चितरकोली सामान्य महिला, सिरोडावर सामान्य, जोगियारण सामान्य, अमावां पूर्वी एससी महिला, अमावां पश्चिमी सामान्य, टकुआटांड़ एनेक्सचर-वन महिला, रजौली पूर्वी सामान्य, रजौली पश्चिमी सामान्य महिला, बहादुरपुर सामान्य महिला, धमनी सामान्य, फरकाबुजुर्ग इवीसी, लेंगुरा एससी महिला, मुरहेना सामान्य, अंधरवाड़ी एससी, सवैयाटॉड़ सामान्य मुखिया प्रतिनिधियों के लिए आरक्षित होगा. पंचायत समिति का रोस्टर के अनुसार हरदिया एससी महिला, जोगियामारण एससी महिला, फरकाबुजुर्ग एससी, सिरोडावर एससी, अमावां पूर्वी एससी, टकुआटांड़ बीसी महिला, मुरहेना बीसी महिला, अमावां पश्चिमी बीसी, रजौली पश्चिमी बीसी, बहादुरपुर सामान्य महिला, रजौली पूर्वी सामान्य, चितरकोली सामान्य महिला, लेंगुरा दक्षिणी सामान्य महिला, अंधरवाड़ी दक्षिणी सामान्य महिला, धमनी उतरी सामान्य, लेंगुरा उतरी सामान्य महिला, धमनी दक्षिणी सामान्य, अंधरवाड़ी उतरी सामान्य, अमावां पूर्वी उतरी सामान्य, सवैयाटांड़ सामान्य. यह जानकारी बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अमरेश कुमार मिश्रा ने दी. बताया कि मुखिया पद के आधार पर ही सरपंच का रोस्टर बनाया गया है.