स्कूल में बना शक्षिा का बेहतर माहौल
स्कूल में बना शिक्षा का बेहतर माहौल रामधन मुलको कन्या इंटर स्कूल में प्राचार्य को दी गयी विदाई फोटो -12प्रतिनिधि, पकरीबरावां रामधन मुलको कन्या इंटर स्कूल के प्राचार्य सुरेंद्र प्रसाद की सेवानिृवत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविंद कुमार ने की. डीइओ गोरखनाथ प्रसाद ने कहा कि विधालय के प्राचार्य […]
स्कूल में बना शिक्षा का बेहतर माहौल रामधन मुलको कन्या इंटर स्कूल में प्राचार्य को दी गयी विदाई फोटो -12प्रतिनिधि, पकरीबरावां रामधन मुलको कन्या इंटर स्कूल के प्राचार्य सुरेंद्र प्रसाद की सेवानिृवत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविंद कुमार ने की. डीइओ गोरखनाथ प्रसाद ने कहा कि विधालय के प्राचार्य सुरेंद्र प्रसाद का कार्यकाल में यहां शिक्षा का बेहतर माहौल बना है. वह स्कूल में पढ़नेवाली छात्राओं को शिक्षकों द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने पर हमेशा जोर देते रहे. साथ्ज्ञा ही स्कूल के विकास के प्रति भी समर्पित रहे. परंतु, कुछ कारणों से भवन का निर्माण अपने नियत अवधि में नही पूरा हो सका है. आपलोग विधालय में भवन निर्माण के लिए उपयुक्त जमीन का व्यवस्था करें, तो मै पूरा सहयोग करुंगा. कार्यक्रम में विधालय की छात्राओं ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर आगत अतिथियों का स्वागत किया. विदाई समारोह में सुरेंद्र प्रसाद को छड़ी, पुस्तक व शॉल भेंट किया गया. मौके पर शिक्षक शमशेर आलम, चंद्रशेखर प्रसाद, विनय कुमार आदि मौजूद थे. मंच का संचालन परमानंद पांडेय ने किया.