टिकट जांच में वसूले गये 47 हजार रुपये

टिकट जांच में वसूले गये 47 हजार रुपये जांच अभियान से बेटिकट यात्रियों में मचा हड़कंप फोटो-8प्रतिनिधि, नवादा (सदर)रेलवे की तरफ से किऊल-गया रेलखंड पर एक अभियान चला कर बेटिकट यात्रियों की जांच की गयी. सोमवार को दानापुर मंडल के विशेष जांच अभियान टीटीई की टीम ने शुरू की. इसमें काफी संख्या में बेटिकट यात्रियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 7:48 PM

टिकट जांच में वसूले गये 47 हजार रुपये जांच अभियान से बेटिकट यात्रियों में मचा हड़कंप फोटो-8प्रतिनिधि, नवादा (सदर)रेलवे की तरफ से किऊल-गया रेलखंड पर एक अभियान चला कर बेटिकट यात्रियों की जांच की गयी. सोमवार को दानापुर मंडल के विशेष जांच अभियान टीटीई की टीम ने शुरू की. इसमें काफी संख्या में बेटिकट यात्रियों को पकड़ कर उनसे फाइन वसूला गया. सुबह में जैसे ही एक्सप्रेस ट्रेन में सवार जांच टीम का दस्ता स्टेशन पर उतरा स्टेशन पर पहले से मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. जांच अभियान दल में शामिल सुरक्षा बल व टीटीई ने कई बेटिकट यात्रियों को उनसे फाइन स्वरूप लगभग 47 हजार रुपये वसूल किये. अभियान में शामिल एक टीटीई ने बताया कि विभाग द्वारा किऊल-गया रेलखंड पर पूरे एक सप्ताह तक यह अभियान चलाया जायेगा. रेलवे को इस खंड से खर्च के अनुरूप आय नहीं होने पर विभाग ने यह अभियान शुरू किया है. उन्होंने बताया कि केजी लाइन में चलने वाले सभी ट्रेनों में रनिंग टीटीई भी यात्रियों के टिकट जांच करेंगे. बेटिकट यात्रियों से फाइन वसूली की जायेगी. फाइन नहीं भरने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. विभागीय अभियान से यात्रियों में हड़कंप मच गया है. बढ़ी टिकटों की बिक्रीरेलवे द्वारा चलाये गये टिकट जांच अभियान के बाद रेलवे टिकट काउंटर पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गयी है. इस मार्ग पर चलने वाले 90 प्रतिशत यात्री बेटिकट यात्रा करते है. अभियान के बाद अचानक टिकटों की बिक्री में काफी इजाफा हुआ है. नवादा से तिलैया, मंझवे, वारिसलीगंज, काशीचक, शेखपुरा आदि स्थानों पर जानेवाले सैकड़ों यात्रियों ने सोमवार को टिकट की खरीदारी की. इससे रेलवे की आय में वृद्धि हुआ है. समय-समय पर चलेगा अभियान रेलवे द्वारा समय-समय पर टिकट जांच अभियान चलाया जाय तो रेलवे की आय में जरूर वृद्धि होगी. अभियान के बाद टिकट वृद्धि में काफी इजाफा हुआ है.आइडी चौधरी, स्टेशन अधीक्षक, नवादा

Next Article

Exit mobile version