ससुराल में संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत
ससुराल में संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत नरहट. पतरौल गांव में रविवार की रात एक युवक विनोद चौधरी का संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृतक का धर भटबिगहा था़ उसकी शादी पतरौल गावं में हुई थी. मृतक छह सात सालों से अपने ससुराल पतरौल में ही रह रहा था़ जानकारी के बाद थानाध्यक्ष […]
ससुराल में संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत नरहट. पतरौल गांव में रविवार की रात एक युवक विनोद चौधरी का संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृतक का धर भटबिगहा था़ उसकी शादी पतरौल गावं में हुई थी. मृतक छह सात सालों से अपने ससुराल पतरौल में ही रह रहा था़ जानकारी के बाद थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद पतरौल गांव पहुंचे और घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक को फरका की बीमारी थी. फरका आने व ठंड के कारण इसकी मौत हो गयी है़ मृतक के परिवार वालों ने लिखित रूप में दिया है कि हमारा बेटा को फरका की बीमारी थी. इस कारण इसकी मौत हो गयी है़ शव को परिवार वाले अपने गांव भटबिगहा लेते चले गये.