लगान जमा करने का नर्दिेश
लगान जमा करने का निर्देश हिसुआ. प्रखंड के किसानों को भू-लगान जल्द अपटूडेट करा लेने का निर्देश सीओ पिंटू कुमार ने दिया है़ चालू-वित्तीय वर्ष खत्म होने को है और किसान इसमें कोताही बरत रहे हैं. सीओ ने बताया कि 245 बड़े लगान बकायेदारों को नोटिस भी भेजा गया है. पर, किसान तत्परता नहीं दिखा […]
लगान जमा करने का निर्देश हिसुआ. प्रखंड के किसानों को भू-लगान जल्द अपटूडेट करा लेने का निर्देश सीओ पिंटू कुमार ने दिया है़ चालू-वित्तीय वर्ष खत्म होने को है और किसान इसमें कोताही बरत रहे हैं. सीओ ने बताया कि 245 बड़े लगान बकायेदारों को नोटिस भी भेजा गया है. पर, किसान तत्परता नहीं दिखा रहे हैं. इस चेतावनी के बाद कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी़