डकैती गिरोह के सात पकड़ाये अंतर जिला डकैती गिरोह का पर्दाफाश, हुए कई मामलों के खुलासे डकैती की साजिश रचते समय आइटीआइ कैंपस के पास पुलिस को मिली सफलता अपराधियों के पास से कट्टा, कारतूस, दीवार काटने की कटर, छेनी, हथौड़ी, खंती बरामदचोरी के मोबाइल, लैपटॉप व अन्य सामग्री भी जब्तफोटो- 7प्रतिनिधि, नवादा (नगर)अंतर जिला डकैती गिरोह के सात अपराधियों को डकैती की साजिश बनाते देर रात नगर थाना क्षेत्र के आइटीआइ कैंपस के पास रेडक्रॉस सोसाइटी के सामने से गिरफ्तार किया गया. एसपी विकास बर्मन ने मंगलवार को बताया कि पिछले दिनों नगर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी व सेंधमारी की घटनाओं में इन अपराधियों ने अपना गुनाह कबूल किया है. गिरफ्तार होनेवाले अपराधियों में 30 वर्षीय सरगना का हेड मुसलिम रोड निवासी रूस्तम डोम, ब्लॉक के पास गोपाल नगर निवासी मुन्ना डोम, राजा डोम, खरीदी बिगहा निवासी विक्रम डोम, वारिसलगंज थाना के महद्दीपुर निवासी मुकेश डोम, नालंदा जिले के दीप नगर थाना क्षेत्र के साथोपुर गांव के रामस्वरूप डोम उर्फ टुन्ना डोम व मिथुन डोम को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से पुलिस को एक कट्टा, दो कारतूस, दीवार काटने का कटर, छेनी, खंती, हथौड़ा, छड़ काटने वाला आरी, बिजली तार का बंडल, पिलास, एक पैसन प्रो बाइक व अपराधियों के पास से उनके मोबाइल भी जब्त किये गये हैं. एसपी ने बताया कि नगर थाना के पुलिस सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में सघन छापेमारी कर अपराधियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त किया है.अबतक की हुई चोरी की घटनाएंबीते तीन-चार महीने में रामनगर स्थित ट्रैक्टर शोरूम, नवादा कोर्ट स्थित डाकघर, गोनावां स्थित किराना दुकान, थाना रोड स्थित नोकिया केयर सेंटर, विजय बाजार स्थित मोबाइल दुकान व किताब दुकान, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नागेंद्र सिंह के आटा मिल व उनके मिल से सटे एक डॉक्टर के घर में सेंधमारी कर या शटर का ताला तोड़ कर सामान व रुपये चोरी में इन अपराधियों की संलिप्तता थी. इन बड़ी घटनाओं के अलावा मेन रोड स्थित जैन समुदाय के दुकानों में सेंधमारी कर कपड़े व नकदी की चोरी सहित कई अन्य छोटी-बड़ी चोरी व सेंधमारी की घटनाएं शहरी क्षेत्रों में घटी थी. पुलिस को कर रखा था परेशानशहरी क्षेत्र मे लगातार हो रहे चोरी व सेंधमारी की घटना ने पुलिस प्रशासन की निंद उड़ा दी थी. शहर के सुरक्षित मानेजाने वाले नवादा कोर्ट परिसर, थाना रोड, विजय बाजार, मेन रोड जैसे अतिमहत्वपूर्ण स्थानों पर भी इन अंतर जिला डकैती गिरोह द्वारा लगातार चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. बड़े ही शातिर तरीकों से इन अपराधियों द्वारा शटर का ताला तोड़कर, दीवार व छतों को तोड़ कर दुकानों व घरों में चोरी की घटनाएं हो रही थी. पिछले तीन-चार महीनों में नगर थाना क्षेत्र में पांच व मुफस्सिल में एक चोरी की घटनाएं दर्ज करायी गयी थी. हालांकि, कई ऐसी घटनाएं भी शहरी क्षेत्र में हुई थी. जिसकी, प्राथमिकी भी थाने में दर्ज नहीं करायी गयी थी. अपराधियों से बरामद किया गया सामानपुलिस प्रशासन द्वारा पकड़े गये अपराधियों के यहां से उनके शिनाख्त पर घरों व दुकानों से चोरी किये गये कई सामान भी बरामद किये गये हैं. अपराधियों के यहां से 29 मोबाइल फोन, 10 चार्जर, आठ हेडफोन, नौ बैट्री, दो पेनड्राइव, एक कैमरा, एक लैपटॉप, दो माउस, एक हार्डडिस्क व किराना दुकान से चोरी किये गये फारच्यून ब्रांड का रिफाइंड, साबुन, फेसवास आदि भी बरामद किया गया है. एसपी ने इस बड़े गिरोह के उद्भेदन के बाद और भी अपराधियों के गिरफ्तार होने व चोरी किये गये सामानों के बारामदगी की उम्मीद जतायी है
डकैती गिरोह के सात पकड़ाये
डकैती गिरोह के सात पकड़ाये अंतर जिला डकैती गिरोह का पर्दाफाश, हुए कई मामलों के खुलासे डकैती की साजिश रचते समय आइटीआइ कैंपस के पास पुलिस को मिली सफलता अपराधियों के पास से कट्टा, कारतूस, दीवार काटने की कटर, छेनी, हथौड़ी, खंती बरामदचोरी के मोबाइल, लैपटॉप व अन्य सामग्री भी जब्तफोटो- 7प्रतिनिधि, नवादा (नगर)अंतर जिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement