स्कूल का किया निरीक्षण

स्कूल का किया निरीक्षण रजौली. बीइओ रामनंदन सिंह व वरीय प्रखंड समन्यवक राजेश कुमार ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय माधो रामपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय वैजदा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़हर, मध्य विद्यालय तारगीर का निरीक्षण किया. इसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय माधो रामपुर की शिक्षिका अनिता कुमारी एक जनवरी से ही अनुपस्थित पायी गयी. विद्यालय की उपस्थिति पंजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 6:52 PM

स्कूल का किया निरीक्षण रजौली. बीइओ रामनंदन सिंह व वरीय प्रखंड समन्यवक राजेश कुमार ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय माधो रामपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय वैजदा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़हर, मध्य विद्यालय तारगीर का निरीक्षण किया. इसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय माधो रामपुर की शिक्षिका अनिता कुमारी एक जनवरी से ही अनुपस्थित पायी गयी. विद्यालय की उपस्थिति पंजी में नामांकित 506 बच्चों की जगह मात्र 70 बच्चे उपस्थित थे. उत्क्रमित मध्य विद्यालय वैजदा में उपस्थिति पंजी कैशबुक, पासबुक व एमडीएम पंजी विद्यालय में नहीं था. इसे बीआरसी में अविलंब लाने की बात कही गयी. उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़हर में कुल उपस्थिति 238 की जगह 160 बच्चे पाये गये व 238 बच्चे का एमडीएम पंजी में उपस्थिति बना हुआ था. मध्य विद्यालय तारगीर में सामान्य पाया गया. बीइओ ने बताया कि इस तरह निरंतर विद्यालय का औचक निरीक्षण चलता रहेगा और दोषी पाये गये शिक्षक व हेडमास्टरों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. फरार शिक्षकों का वेतन काटा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version