18 सौ बच्चे नवोदय परीक्षा में लेंगे भाग
18 सौ बच्चे नवोदय परीक्षा में लेंगे भाग नवादा (नगर). नवोदय प्रवेश परीक्षा के लिए जिले में तीन केंद्र बनाये गये हैं. इन परीक्षा केंद्रों पर 1818 बच्चे भाग लेंगे. नौ जनवरी को होनेवाले नवोदय प्रवेश परीक्षा के लिए प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल, राजकीय कन्या इंटर स्कूल व गांधी इंटर स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया […]
18 सौ बच्चे नवोदय परीक्षा में लेंगे भाग नवादा (नगर). नवोदय प्रवेश परीक्षा के लिए जिले में तीन केंद्र बनाये गये हैं. इन परीक्षा केंद्रों पर 1818 बच्चे भाग लेंगे. नौ जनवरी को होनेवाले नवोदय प्रवेश परीक्षा के लिए प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल, राजकीय कन्या इंटर स्कूल व गांधी इंटर स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. प्रोजेक्ट इंटर स्कूल में वारिसलीगंज, पकरीबरावां, रजौली, गोविंदपुर व अकबरपुर प्रखंडों के बच्चों का सेंटर है. राजकीय कन्या इंटर स्कूल में नरहट, सिरदला, काशीचक, नरदीगंज, मेसकौर व हिसुआ प्रखंड के बच्चों व गांधी इंटर स्कूल में नवादा, रोह व कौआकोल प्रखंडों के बच्चों का सेंटर बनाया गया है. प्रोजेक्ट स्कूल में 584 परीक्षार्थी, राजकीय कन्या इंटर स्कूल में 452 परीक्षार्थी व गांधी इंटर स्कूल में 782 परीक्षार्थियों के लिए केंद्र बनाया गया है. परीक्षा के सफल संचालन के लिए डीइओ की अध्यक्षता में सात जनवरी को सभी सेंटर सुप्रीटेंडेंट व बीइओ की बैठक सह कार्यशाला का आयोजन प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल में सुबह 11 बजे से किया जायेगा.