स्कॉउट एंड गाइड का प्रशक्षिण शुरू

स्कॉउट एंड गाइड का प्रशिक्षण शुरू नवादा (नगर). जिला मुख्यालय स्थित राजकीय मध्य विद्यालय पार नवादा में भारत स्काउट गाइड का प्रथम सोपान शिविर मंगलवार को प्रारंभ किया गया. पांच से 10 जनवरी तक इस शिविर का आयोजन होगा. स्काउट के जिला सचिव राम अकबाल शर्मा के निर्देशन में शाहिल राज व एस कुमार द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 6:52 PM

स्कॉउट एंड गाइड का प्रशिक्षण शुरू नवादा (नगर). जिला मुख्यालय स्थित राजकीय मध्य विद्यालय पार नवादा में भारत स्काउट गाइड का प्रथम सोपान शिविर मंगलवार को प्रारंभ किया गया. पांच से 10 जनवरी तक इस शिविर का आयोजन होगा. स्काउट के जिला सचिव राम अकबाल शर्मा के निर्देशन में शाहिल राज व एस कुमार द्वारा शिविर में आये बच्चों को मानसिक, शारीरिक, बौद्धिक, राष्ट्रसेवा, अनुशासन, आपातकाल के समय सहायता करने, मार्चपास्ट जैसे जानकारियां दी जा रही है. बच्चों को अनुशासन के साथ ही जीवन में बेहतर काम करने के लिए शिविर के माध्यम से प्रोरित किया जा रहा है. स्कूल के प्रधानाध्यापक अमित कुमार घोष ने कहा कि स्काउट के माध्यम से बच्चे बेहतर करना सीख रहे है. इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक मोहम्मद नसीरउद्दीन, इशरत खां, कुमारी कविता, मीणा देवी, कल्पाना कुमारी, अनीता कुमारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version