बांग्लादेशी युवक जख्मी हालत में पहुंचा हिसुआ

बांग्लादेशी युवक जख्मी हालत में पहुंचा हिसुआफोटो-5 एनडब्ल्यूडी 11-पुलिस की सुरक्षा में बांग्लादेशी युवक.तिलैया स्टेशन पर घायल अवस्था में मिले युवक को लोगों ने पुलिस को सौंपाबांग्लादेश के खुलना जिले के डुमरिया थाने का रहनेवाला है राजीव राय युवक का कहना-रास्ते में हुई पिटाई, पर नहीं बता रहा पीटनेवालों की पहचान कोलकाता में रहनेवाले युवक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 7:08 PM

बांग्लादेशी युवक जख्मी हालत में पहुंचा हिसुआफोटो-5 एनडब्ल्यूडी 11-पुलिस की सुरक्षा में बांग्लादेशी युवक.तिलैया स्टेशन पर घायल अवस्था में मिले युवक को लोगों ने पुलिस को सौंपाबांग्लादेश के खुलना जिले के डुमरिया थाने का रहनेवाला है राजीव राय युवक का कहना-रास्ते में हुई पिटाई, पर नहीं बता रहा पीटनेवालों की पहचान कोलकाता में रहनेवाले युवक के मामा से पुलिस ने किया है संपर्कप्रतिनिधि, हिसुआ (नवादा)बांग्लादेश का रहनेवाला एक युवक भटक कर मंगलवार को हिसुआ पहुंच गया. तिलैया रेलवे स्टेशन पर जख्मी हालत में मिले युवक को स्थानीय लोगों ने हिसुआ थाना पहुंचाया. उसकी पहचान बांग्लादेश के खुलना जिले के डुमरिया थाना निवासी गोविंद राय के बेटे राजीव राय के रूप में हुई है. पीएचसी में इलाज कराने के बाद हिसुआ थाने की पुलिस ने उसे अपनी सुरक्षा में ले लिया. युवक के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह तिलैया रेलवे स्टेशन पर बांग्लादेश का उक्त युवक घायल अवस्था में मिला. स्टेशन पर घायल अनजान युवक को देख कर लोगों को संदेह हुआ. लोग उससे तरह-तरह के सवाल भी पूछने लगे. हिसुआ के रहनेवाले समाजसेवी अनुज कुमार राउत व राजेंद्र प्रसाद ने युवक को हिसुआ थाना पहुंचाया. युवक ने बताया कि वह बांग्लादेश के खुलना जिले के डुमरिया थाने का रहनेवाला है. रास्ते में उसकी जम कर पिटाई की गयी है. हालांकि, युवक पिटाई करनेवालों के बारे में जानकारी नहीं दे रहा है. पुलिस ने युवक का हिसुआ पीएचसी में इलाज कराया. इस संबंध में एसआइ योगेंद्र प्रसाद झा ने बताया कि घायल युवक काे इलाज के बाद भोजन कराया गया. युवक सुरक्षित है और कोलकाता में रहनेवाले उसके मामा नारायण मंडल से संपर्क किया गया है. वह बांग्ला भाषा में बात कर रहा है. वह अंगरेजी लिखना-पढ़ना भी जानता है.

Next Article

Exit mobile version