रोकें …. नियोजन निरस्त प्रेरक का किया जा रहा वेतन का भुगतान
रोकें …. नियोजन निरस्त प्रेरक का किया जा रहा वेतन का भुगतान नियोजन निरस्त प्रेरक का किया जा रहा बेतन का भुकतानगोविंदपुर प्रखंड के बुधवारा पंचायत के लोक शिक्षा केन्द्र के प्रेरक रूणा कुमारी को नियोजन निरस्त होने के बाद भी वह कार्य कर रही है और मिल रहा है वेतन. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं […]
रोकें …. नियोजन निरस्त प्रेरक का किया जा रहा वेतन का भुगतान नियोजन निरस्त प्रेरक का किया जा रहा बेतन का भुकतानगोविंदपुर प्रखंड के बुधवारा पंचायत के लोक शिक्षा केन्द्र के प्रेरक रूणा कुमारी को नियोजन निरस्त होने के बाद भी वह कार्य कर रही है और मिल रहा है वेतन. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं नियोजन इकाई के अध्यक्ष मुखिया राजेन्द्र मांझी एवं प्रखंड समन्यव्यक के द्वारा वेतन का भुगतान कराया जा रहा है. यह अवैध है.कन्हाई चौधरी ग्राम पहरैठा का कहना है कि रूणा कुमारी का नियोजन जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा सितंबर 2012 में ही निरस्त कर दिया था. इसके बाद 18 दिसंबर 2012 को कन्हाई चौधरी का मेधा अंक मे प्रथम होने के कारण नियोजन इकाई के द्वारा बैठक कर नियोजन किया गया था.उसके बाद पुन: तीन सितंबर 2013को मुखिया अपनी मनमानी करते हुए नियोजन से कन्हाई चौधरी को हटा दिया. रूणा कुमारी एवं मुखिया राजेन्द्र मांझी जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मिलकर साजिश के तहत एमटी अनुभव पत्र पर जाली लिखकर नियोजन से हटा दिया. इसकी जाच के लिए जिला पदाधिकारी एवं मुख्य मंत्री बिहार सरकार को लिखीत आवेदन दिया उस लिखीत आवेदन पर मुख्य मंत्री द्वारा जाच कराया गया, विभाग के जाच के दोरान कन्हाई चौधरी का एमटी अनुभवच प्रमाण् पत्र सही पाया गया. पदाधिकारी द्वारा पुन: नियोजन इकाई को कन्हाई चौधरी को नियोजन कराने का आदेश दिया लेकिन मुखिया राजेन्द्र माझी एवं रूणा कुमारी एवं जिला पदाघिकारी के मिली भगत के कारन नियोजन नही कराया गया पीड़ीत कन्हाई चौधरी ने रूना कुमारी, मुखिया राजेन्द्र मांझी जिला शिक्षा पदाधिकारी अरंजय कुमार एवं लिपिक के खिलाफ न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया और न्यायालय से एक महादलित पर किए गए अत्याचार के लिए गुहार लगाया . उन्होंने कहा कि रूणा कुमारी मुखिया राजेन्द्र माझी अरंजय कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी पर मुकदमा चल रहा है. लेकिन अभी तक न्यायालय में इसका फैसला नहीं हुया है. बिना फैसला के मनमानी करते हुए रूणा कुमारी को कार्य पर रखे हुए हैं . वेतन का भुगतान कर रहे है.