नेताओं ने कार्यकर्ताओं में भरा उत्साह

नेताओं ने कार्यकर्ताओं में भरा उत्साह जदयू नेताओं ने बैठक कर की विकास कार्यों की समीक्षा फोटो-3, 4प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयनये साल में विकास कार्यों की गति निर्बाध रूप से जारी है. प्रभारी मंत्री अपने दौरे में जिले के विकास कार्यों की गहन समीक्षा करेंगे. इस बीच मंत्री की मुलाकात पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 7:40 PM

नेताओं ने कार्यकर्ताओं में भरा उत्साह जदयू नेताओं ने बैठक कर की विकास कार्यों की समीक्षा फोटो-3, 4प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयनये साल में विकास कार्यों की गति निर्बाध रूप से जारी है. प्रभारी मंत्री अपने दौरे में जिले के विकास कार्यों की गहन समीक्षा करेंगे. इस बीच मंत्री की मुलाकात पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी होगी. यह जानकारी जदयू नेता व पूर्व विधायक कौशल यादव ने दी. इन्होंने शहर में स्थित अपने आवास पर पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसमें इन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में नीतीश सरकार ने विकास की जिस गति को आगे बढ़ाया है वह आगे भी निरंतर जारी रहेगा. इसके लिए कार्यकर्ताओं को सामूहिक प्रयास के साथ पार्टी के जिम्मेवार अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचानी होगी. इन्होंने कहा कि 11 जनवरी को जिला प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार नवादा दौरे पर आ रहे हैं. वह अधिकारियों के साथ जिले के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. इन्होंने बताया कि बैठक में कार्यकर्ताओं के साथ हिसुआ चुनाव के परिणाम को लेकर भी समीक्षा हुई. कार्यकर्ताओं के साथ इन बिंदुओं पर मंथन किया कि किन परिस्थितियों में हार हुई. इसके लिए जिम्मेवार लोगों को चिह्नित कर उन्हें और भी बेहतर तरीके से पार्टी के लिए काम करने की नसीहत दी गयी. इन्होंने बताया कि क्षेत्र के आम जनों के कार्यों के प्रति वे उत्तरदायी रहेंगे. बैठक में पूर्व विधायक प्रदीप कुमार, हिसुआ नगर पंचायत की अध्यक्ष शोभा देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version