समकालीन अभियान में चार गिरफ्तार
समकालीन अभियान में चार गिरफ्तार अकबरपुर. एसपी के आदेश पर बुधवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर छह लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसमें चार अारोपितों को जेल व दो को रिकाॅल पर थाने से छोड़ दिया गया. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि रूनीपुर गांव के रामस्वरूप यादव व रामबालक यादव, […]
समकालीन अभियान में चार गिरफ्तार अकबरपुर. एसपी के आदेश पर बुधवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर छह लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसमें चार अारोपितों को जेल व दो को रिकाॅल पर थाने से छोड़ दिया गया. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि रूनीपुर गांव के रामस्वरूप यादव व रामबालक यादव, लोदीपुर गांव के सीताराम प्रसाद, जाखे देवीपुर के बालक यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.