छत के पास से गुजर रहे बिजली के तार

छत के पास से गुजर रहे बिजली के तार फोटो-6नरहट. दायबिगहा गांव में शिक्षक संजय कुमार के घर की छत के ऊपर काफी करीब से बिजली का नंगा तार गुजर रहा है. नंगा तार गुजरने के कारण घर में रहनेवालों को हर समय के लोगों के सर पर मौत का खतरा मडरा रहा है़ इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 7:01 PM

छत के पास से गुजर रहे बिजली के तार फोटो-6नरहट. दायबिगहा गांव में शिक्षक संजय कुमार के घर की छत के ऊपर काफी करीब से बिजली का नंगा तार गुजर रहा है. नंगा तार गुजरने के कारण घर में रहनेवालों को हर समय के लोगों के सर पर मौत का खतरा मडरा रहा है़ इस कारण घर के लोग सहमे रहते है़ं यह तार हाल में ही खीचा गया है़ श्री कुमार ने बताया की तार को खींचने के क्रम में बिजली विभाग के कर्मचारी से घर से दूर तार खींचने के लिए अनुरोध किया गया था़ लेकिन, उनके उपर कोई असर नहीं हुआ़ तार खींचने के समय जेइ को भी कहा गया़ उन्होंने भी इसका संज्ञान नहीं लिया़ घर के परिजनों ने इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारी से भी करने की बता बतायी है.

Next Article

Exit mobile version