राजस्व शिविर का आयोजन
राजस्व शिविर का आयोजन काशीचक. प्रखंड के पार्वती पंचायत के पार्वती गांव में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया. शिविर मध्य विद्यालय पार्वती के सभागार भवन में लगाया गया. शिविर में 10 दाखिल-खारिज एक मापी व एक नाली विवाद का मामला आया. शिविर में 15 सौ रुपये की लगान वसूला गया. सीओ ने बताया कि […]
राजस्व शिविर का आयोजन काशीचक. प्रखंड के पार्वती पंचायत के पार्वती गांव में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया. शिविर मध्य विद्यालय पार्वती के सभागार भवन में लगाया गया. शिविर में 10 दाखिल-खारिज एक मापी व एक नाली विवाद का मामला आया. शिविर में 15 सौ रुपये की लगान वसूला गया. सीओ ने बताया कि 20 जनवरी को अगला शिविर लगेगा. मौके पर राजस्व कर्मचारी नागेंद्र प्रसाद सिन्हा सहित कई लोग उपस्थित थे. शिविर में शंभु सिंह, पप्पु सिंह, बनारस माहतो, सप्पु झा, निरंजन कुमार, सैयद असफर, सैयद जफर आदि लोगों ने अपनी समस्याओं से सीओ को रू-ब-रू कराया.