स्काउट्स एंड गाइड का प्रथम सोपान इराकी स्कूल में शुरू

स्काउट्स एंड गाइड का प्रथम सोपान इराकी स्कूल में शुरू फोटो-7नवादा (नगर). भारत स्काउट्स एंड गाइड का प्रथम सोपान गुरुवार को इराकी उर्दू गर्ल्स इंटर स्कूल में शुरू हुआ. जिला सचिव राम अकबाल शर्मा के नेतृत्व में शुरू किये गये प्रथम सोपान प्रशिक्षण में छात्राओं को अनुशासन, स्वावलंबन, राष्ट्रसेवा, प्राथमिक सहायता, देशभक्ति, योग, व्यायाम आदि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2016 6:50 PM

स्काउट्स एंड गाइड का प्रथम सोपान इराकी स्कूल में शुरू फोटो-7नवादा (नगर). भारत स्काउट्स एंड गाइड का प्रथम सोपान गुरुवार को इराकी उर्दू गर्ल्स इंटर स्कूल में शुरू हुआ. जिला सचिव राम अकबाल शर्मा के नेतृत्व में शुरू किये गये प्रथम सोपान प्रशिक्षण में छात्राओं को अनुशासन, स्वावलंबन, राष्ट्रसेवा, प्राथमिक सहायता, देशभक्ति, योग, व्यायाम आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण रंजीत कुमार, संतू कुमार, शाहिल कुमार आदि के द्वारा ट्रेनिंग देने का काम चल रहा है. स्काउट एंड गाइड से बच्चों को जोड़कर अनुशासन व देशभक्ति का पाठ पढ़ाया जा रहा है. इस अवसर पर प्राचार्या कमरून नीशा ने कहा कि अनुशासन ही लोगों को महान बनाता है. बच्चों में इस प्रकार के कार्यक्रम से अच्छे गुणों का विकास होता है. कार्यक्रम में स्कूल के सचिव, अध्यक्ष के साथ शिक्षक जीसान अली, सलाहउद्दीन, अहमद रजा, शाजिया, हेना, के अलावे टोली नायक के रूप में पूजा, शाहिन, सविना, आयसा, फरहत आदि सक्रिय रूप से भाग ले रहे थे.

Next Article

Exit mobile version