सच्चे सिपाही को हमने खो दिया : सांसद
सच्चे सिपाही को हमने खो दिया : सांसद हिसुआ. भारत मां के एक सिपाही को हम लोगों ने खो दिया़ नारायण साव एक देशभक्त व भाजपा के कर्मठ कार्यकर्त्ता थे़ इन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन व जेपी आंदोलन में हिस्सा लिया था. जनसंघ के समय से पार्टी से जुड़े रहे और आज तक निस्वार्थ पार्टी की सेवा […]
सच्चे सिपाही को हमने खो दिया : सांसद हिसुआ. भारत मां के एक सिपाही को हम लोगों ने खो दिया़ नारायण साव एक देशभक्त व भाजपा के कर्मठ कार्यकर्त्ता थे़ इन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन व जेपी आंदोलन में हिस्सा लिया था. जनसंघ के समय से पार्टी से जुड़े रहे और आज तक निस्वार्थ पार्टी की सेवा करते रहे़ यह बातें केंद्रीय मंत्री व नवादा के सांसद गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को शहर के तैलिक ठाकुरबाड़ी में कहीं. राष्ट्रीय वैश्य सभा की ओर से राजेंद्र विशाल की अयक्षता में शोकसभा का आयोजन था़ राजेंद्र विशाल सहित अन्य वक्ता व भाजपाईयों ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया़ कार्यक्रम में बीरेंद्र प्रसाद, अर्जुन यादव, हीरा साव, दयानंद, पूर्व चेयरमैन दिलीप कुमार, नगर विकास समिति अयक्ष युगल किशोर सिंह, प्रसार मंत्री चंदन प्रसाद साह, भगवान लाल गुप्ता, भाजपा प्रखंड अयक्ष सुनील कुमार, नगर अयक्ष अशोक चौधरी, गया प्रसाद, मदन सिंह आदि उपस्थित थे़ वैश्य महासभा के कार्यकर्त्ताओं ने नारायण साव की आदमकद प्रतिमा लगाने की मांग की़