22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान खरीद में आयेगी तेजी

धान खरीद में आयेगी तेजीमिलरों को धान के समतुल्य चावल करना होगा जमाजिले में 61 हजार 671 किसानों का डाटा हुआ ऑन लाइनअब तक सात पैक्सों ने 49 किसानों से 411.7 मिटरिक टन धान की हुई खरीदारीप्रतिनिधि, नवादा (नगर)सरकार द्वारा धान मिलरों को बैंक गारंटी देने में छूट के बाद खरीदारी में तेजी आने की […]

धान खरीद में आयेगी तेजीमिलरों को धान के समतुल्य चावल करना होगा जमाजिले में 61 हजार 671 किसानों का डाटा हुआ ऑन लाइनअब तक सात पैक्सों ने 49 किसानों से 411.7 मिटरिक टन धान की हुई खरीदारीप्रतिनिधि, नवादा (नगर)सरकार द्वारा धान मिलरों को बैंक गारंटी देने में छूट के बाद खरीदारी में तेजी आने की संभावना है. अब तक चावल मिल मालिकों द्वारा धान के बदले नकद रुपये के रूप में बैंक गारंटी मुहैया कराना था. लेकिन, सरकार ने इसे बदल कर पुरानी व्यवस्था के तहत चावल मिल मालिकों से पैक्सों द्वारा आपूर्ति किये गये धान के बदले चावल लेने की व्यवस्था (सीएमआर) लागू करने से धान खरीदारी में तेजी आयी है. राज्य खाद्य निगम के जिला इकाई द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार जिले में किसानों के डाटा यूनिकोर्ड तैयार करने व पैक्सों के यूनिकोर्ड तैयार करने में सबसे अधिक सफलता मिली है. राज्य में सबसे अधिक 187 में से 171 पैक्सों व 61 हजार 671 किसानों के डाटा यूनिकोर्ड तैयार कर इसे जिला वेबसाइट, सहकारिता विभाग के वेबसाइट व एसएफसी के वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है. इसके अलावा 126 पैक्सों के एप्स ऑन लाइन कर दिये गये हैं. डीएम मनोज कुमार के पहल पर एसएफसी द्वारा बिचौलियों व दलालों पर नकेल कसने के लिए यह व्यवस्था किया गया है. सभी किसानों से हो धान की खरीद जिले में धान खरीदारी शुरू हो गयी है. शुक्रवार तक सात पैक्सों द्वारा 49 किसानों से 411.7 मिटरिक टन धान की खरीदारी हुई है. धान खरीदारी के लिए सभी पैक्सों को सात लाख 40 हजार रुपये व व्यापार समिति मंडल को 22 लाख 70 हजार रुपये उनके अकाउंट में उपलब्ध करा दिये गये हैं. सभी किसानों का धान खरीदारी करना है. एक किसान अधिकतम सौ क्विंटल धान पैक्स के माध्यम से बेंच सकेंगे. किसानों से धान खरीदारी के साथ ही उनके अकाउंट में धान खरीद के रुपये ट्रांसफर किया जाना है. विभाग द्वारा इसकी मॉनीटरिंग के लिए भी व्यवस्था की गयी है. एसएफसी द्वारा सभी पैक्सों व व्यापार मंडलों को धान खरीदारी में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. जमीन के अनुसार हो खरीद वैसे किसान जिनका डाटा यूनिकोर्ड नहीं बना है व उन्होंने ऑन लाइन अप्लीकेशन भी नहीं किया है वैसे किसानों से भी धान की खरीदारी करना है. किसी भी किसान को धान खरीदारी से मना नहीं किया जायेगा. धान खरीदारी के लिए नीतिगत परिवर्तन करते हुए बीएओ के स्थान पर सीओ को वहां का प्रभारी बनाया गया है, ताकि यह बात स्पष्ट हो जाये कि किस किसान के पास कितनी जमीन है और उसी के अनुसार धान की खरीदारी की जाये. किसानों को चेक के माध्यम से अकाउंट में राशि देनी है. जिन किसानों का डाटा यूनिकोट नहीं बना है या ऑनलाइन अप्लीकेशन नहीं किये है, उनसे धान खरीदारी करने के बाद उनके डाटा का ऑनलाइन कराना पैक्स और व्यापार मंडल की जिम्मेवारी होगी. प्रखंड स्तर पर लगेगा कार्यशालाकिसानों को जागरूक करने के लिए जल्द ही प्रखंड स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. इसमें किसानों को धान खरीद के समय बिचौलियों व दलालों से बचने की जानकारी दी जायेगी. किसान किस तरह से अपने धान को बेहतर तरीके से पैक्सों के माध्यम से बेंचे व उनका भुगतान तत्काल चेक के माध्यम से अकाउंट में किया जाये. इन सब बातों की जानकारी कार्यशाला में दी जायेगी. साथ ही किसानों को डाटा यूनिकोर्ड बनाने अप्लीकेशन ऑन लाइन करने जैसी जानकारी दी जायेगी. अधिकतम सौ क्विंटल होगी खरीदारीपैक्सों के माध्यम से एक किसान से अधिकतम सौ क्विंटल धान की खरीदारी हाेगी. विभाग के निर्देशानुसार किसानों को धान खरीद के लिए प्रमोशन रेट के तहत 1410 रुपये प्रति क्विंटल दिये जा रहे हैं. जो पिछले वर्ष से 50 रुपये अधिक है. पिछले वर्ष प्रति क्विंट 1360 रुपये का रेट किसानों को दिया जा रहा था. मिलरों को बैंक गारंटी की छूट देने के बाद धान खरीदारी में तेजी आयी है.समस्या दूर होने के बाद आयेगी तेजी पैक्सों व किसानों का डाटा यूनिकोर्ड तैयार कर एनआइसी, सहकारिता विभाग व एसएफसी के वेबसाईट पर लोड कर दिया गया है. मिलर की समस्या दूर होने के बाद खरीदारी में तेजी आयी है. बिचौलियों व दलालों पर रोक लगाने के लिए डीएम द्वारा नीतिगत परिवर्तन करते हुए बीएओ की जगह सीओ को नोडल इंचार्ज बनाया गया है. सभी 187 पैक्सों व व्यापार मंडल द्वारा धान की खरीदारी की जा रही है. पैक्सों व व्यापार मंडल को धान खरीद के लिए अग्रिम राशि भी उपलब्ध करा दी गयी है. प्रवीण कुमार दीपक, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें