हड़ताल के कारण बैंकों में लटके रहे ताले

हड़ताल के कारण बैंकों में लटके रहे ताले नवादा (सदर). ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित हड़ताल के कारण एसबीअाइ को छोड़कर सभी बैंकों की शाखाओं में ताला लटके रहे. अपनी मांगों के समर्थन में बैंक कर्मियों ने बैंक द्वार से समीप सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. बैंकों में हड़ताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 7:24 PM

हड़ताल के कारण बैंकों में लटके रहे ताले नवादा (सदर). ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित हड़ताल के कारण एसबीअाइ को छोड़कर सभी बैंकों की शाखाओं में ताला लटके रहे. अपनी मांगों के समर्थन में बैंक कर्मियों ने बैंक द्वार से समीप सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. बैंकों में हड़ताल के कारण सारे व्यवसायी कार्य ठप रहे. डिमांड ड्रॉफ बनाने, पैसे निकालने व जमा करने, आरटीजीएस करने जैसे विभिन्न बैंकिंग कार्य पूरी तरह ठप रहा. विभिन्न बैंकों में हड़ताल के कारण भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं में लोगों की भीड़ लगी रही. केनरा बैंक के सहायक सौरभ रंजन ने बताया कि स्टेट बैंक के अनुसंगी बैंकों में 10 वें वेतन समझौता का उल्लंघन कर कैरियर प्रोग्रेसिव स्कीम को जबरदस्ती लागू किये जाने के विरोध में बैंक यूनियन द्वारा यह हड़ताल किया गया. बैंक कर्मचारियों के बुलंद आवाज में कुटनीतियों के विरोध झलका. प्रबंधन के साथ कई वार्तालाप के बाद भी लिये गये निर्णय को अमलीजामा नहीं पहनाये जाने के कारण बैंक कर्मियों द्वारा लगातार हड़ताल किया जा रहा है. हड़ताल के कारण जिला मुख्यालय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित एटीएम भी बंद रहे. पैसे निकालने के लिए लोगों को स्टेट बैंक का एटीएम का सहारा लेना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version