वाहनों की जांच से मचा हड़कंप

वाहनों की जांच से मचा हड़कंप फोटो-4नवादा (सदर). एसपी विकास बर्मन के निर्देश पर यातायात निरीक्षक की ओर से शुक्रवार को शहर के प्रसाद बिगहा मुहल्ले में दोपहिया वाहनों की जांच की गयी. इस दौरान बगैर हेलमेट, लाइसेंस, कागजात आदि की जांच की जा रही थी. 50 प्रतिशत से अधिक ऐसे वाहन चालक पाये गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 7:24 PM

वाहनों की जांच से मचा हड़कंप फोटो-4नवादा (सदर). एसपी विकास बर्मन के निर्देश पर यातायात निरीक्षक की ओर से शुक्रवार को शहर के प्रसाद बिगहा मुहल्ले में दोपहिया वाहनों की जांच की गयी. इस दौरान बगैर हेलमेट, लाइसेंस, कागजात आदि की जांच की जा रही थी. 50 प्रतिशत से अधिक ऐसे वाहन चालक पाये गये जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस ही नहीं था. जबकि, 30 प्रतिशत से अधिक ऐसे भी वाहन चालक मिले जिनके पास वाहन का मूल कागजात गाड़ी में नहीं था. 90 प्रतिशत ऐसे दोपहिया वाहन चालक भी पाये गये जिनके पास हेलमेट नहीं था. यातायात निरीक्षण ने सभी ऐसे वाहन चालकों के जांच के उपरांत कुछ को फाइन कर छोड़ा व कुछ ऐसे वाहन चालकों को सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया कि अगली बार कागजात व हेलमेट नहीं पाये जाने वाले पर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी. एसपी विकास बर्मन ने बताया कि जिले में दूसरे जिलों से चुरा कर लाये गये वाहन भी नवादा की सड़कों पर चलने की सूचना मिली है. ऐसे वाहन को जब्त करने के साथ-साथ गिरोह का पर्दाफास करने को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. पुलिसिया कार्रवाई से ऐसे वाहन चालकों व गिरोह में भी हड़कंप मच गया है. गौरतलब है कि गुरुवार को आर्थिक अपराध अनुसंधान इकाई के आइजी के निर्देश पर जिले भर के सभी कबाड़खानों में छापेमारी कर चोरी व चोरी से संबंधित वाहनों को जब्त करने का निर्देश दिया गया था. इसके आलोक में नगर थाना इंस्पेक्टर द्वारा जिला मुख्यालय स्थित सभी कबाड़खानों की जांच की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version