आमने-सामने भिड़े दो टेलर
आमने-सामने भिड़े दो टेलर रजौली. एनएच 31 पर हरदिया के समीप दो टेलर आमने सामने भिड़ गया. इससे दोनों टेलर का चालक मुकेश कुमार व संजय कुमार जख्मी हो गये. जख्मी दोनों चालक को गांव वालों की मदद से इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया. इस स्थान पर सड़क बुरी तरह जर्जर हो […]
आमने-सामने भिड़े दो टेलर रजौली. एनएच 31 पर हरदिया के समीप दो टेलर आमने सामने भिड़ गया. इससे दोनों टेलर का चालक मुकेश कुमार व संजय कुमार जख्मी हो गये. जख्मी दोनों चालक को गांव वालों की मदद से इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया. इस स्थान पर सड़क बुरी तरह जर्जर हो गया है. इसके कारण यहां अकसर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है.