अहिबरन जयंती की तैयारी में जुटे लोग
अहिबरन जयंती की तैयारी में जुटे लोगहिसुआ. बरनवाल सेवा सदन में शनिवार को अहिबरन जयंती के रंगारंग कार्यक्रम का फाईनल अभ्यास और प्रस्तुति हुई. इसमें अभिभावक व बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन कर अपना स्थान सुनिश्चित किया़ सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का संदेश देने वाले इस कार्यक्रम में नारी शिक्षा, दहेज, भ्रूण हत्या आदि को […]
अहिबरन जयंती की तैयारी में जुटे लोगहिसुआ. बरनवाल सेवा सदन में शनिवार को अहिबरन जयंती के रंगारंग कार्यक्रम का फाईनल अभ्यास और प्रस्तुति हुई. इसमें अभिभावक व बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन कर अपना स्थान सुनिश्चित किया़ सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का संदेश देने वाले इस कार्यक्रम में नारी शिक्षा, दहेज, भ्रूण हत्या आदि को फोकस किया गया है़ नारी उत्थान व सृजन से देश-समाज को दिशा देने का संकल्प उठाने की तैयारी है़ छोटी बच्चियों ने अपनी प्रतिभा का रंग विखेर कर समाज के लिए कुछ करने की ललक को प्रकट करती दिखी़ सोनाक्षी बरनवाल, उदिति राज, इसिका प्रीत, सिमरन, शिवांगी गुप्ता, दीपिका, श्रृतिका, शारदा आदि ने बेहतर प्रस्तुति की़ जिले के प्रसिद्ध मंच संचालक व रंगकर्मी श्रवण बरनवाल के निर्देशन में बच्चे कार्यक्रम की तैयारी कर रहे हैं. आयोजन में संजय कुमार, जयंत कुमार, ओम प्रकाश, राजीव कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, प्रियंका बनवाल,अशोक कुमार, प्रीति बरनवाल आदि जुटे हुए हैं. आयोजन समिति के रोहित कुमार पंकज ने बताया कि कार्यक्रम में धनबाद निवासी अखिल भारतीय वैश्य महासभा के अध्यक्ष परमेश्वर लाल बरनवाल, बोकारो के विधायक बिरंची नारायण बरनवाल, प्रदेश अध्यक्ष जमुई निवासी ब्रजेश प्रसाद, गया सदर के पुलिस उपनिरीक्षक सतीश प्रसाद बरनवाल, राजगीर के सीओ, थानाध्यक्ष, जिले के प्यारे लाल बरनवाल सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. ध्