डीएम के अचानक पहुंचे चेक पोस्ट

डीएम के अचानक पहुंचे चेक पोस्ट सीसीटीवी कैमरे चालू करने व नियमित रूप से चौकी की जांच करने का दिया निर्देशकहा, गिट्टी लदे ओवरलोडेड ट्रकों को सुविधा नंबर पर रखें नजर अवैध रूप से वाहनों के पार करनेवाले नपेंगे प्रतिनिध, रजौलीशनिवार को रजौली में आयोजित रोजगार मेले का उद्घाटन करने के बाद डीएम मनोज कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 7:57 PM

डीएम के अचानक पहुंचे चेक पोस्ट सीसीटीवी कैमरे चालू करने व नियमित रूप से चौकी की जांच करने का दिया निर्देशकहा, गिट्टी लदे ओवरलोडेड ट्रकों को सुविधा नंबर पर रखें नजर अवैध रूप से वाहनों के पार करनेवाले नपेंगे प्रतिनिध, रजौलीशनिवार को रजौली में आयोजित रोजगार मेले का उद्घाटन करने के बाद डीएम मनोज कुमार ने चितरकोली स्थित चेक पोस्ट का निरीक्षण करने पहुंचे गये. डीएम के अचानक चेक पोस्ट पर पहुंचने के बाद वहां तैनात अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान डीएम ने एक प्वाइंट की जांच की. सेल्स टैक्स व परिवहन विभाग के कार्यालयों के कागजातों की गहन जांच की. तैनात अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा अवैध रूप से वाहनों के बार्डर पार करने व पुलिस द्वारा उसे रास्ते में पकड़ लेने पर चेक पोस्ट के अधिकारी नपेंगे. डीएम ने कहा कि चेक पोस्ट पर नियमित रूप से गाड़ियों को अवैध तरीके से पार कराने की जानकारी मिल रही है. अगर इस पर अविलंब रोक नहीं लगा, तो किसी को भी छोड़ा नहीं जायेगा. साथ ही डीएम ने चेक पोस्ट पर चेकिंग प्वाइंट पर लगे व बंद पड़े सीसीटीवी कैमरे को शीघ्र चालू करने, गिट्टी लदे ओवर लोडेड ट्रकों की सुविधा नंबर की विशेष रूप से जांच करने का निर्देश दिया. डीएम ने एसडीओ शंभु शरण पांडेय को नियमित अंतराल पर चेक पोस्ट पर जांच करने का निर्देश दिया. इधर, डीएम के आने की खबर मिलते ही चेक पोस्ट पर सक्रिय इंट्री माफिया वहां से रफू चक्कर हो गये.

Next Article

Exit mobile version