रोजगार मेले में उमड़े बेरोजगार

रोजगार मेले में उमड़े बेरोजगार फोटो-12डीएम ने किया रोजगार मेले का उद्घाटन12 कंपनियों ने लिया भाग 876 युवाओं ने कराया पंजीयन, 246 युवाओं को मिला नियोजन पत्रप्रतिनिधि, रजौलीरजौली इंटर स्कूल में शनिवार को जीविका की तरफ से रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इसमें 12 निजी कंपनियों ने 246 युवाओं को नियोजन पत्र दिया. डीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 8:14 PM

रोजगार मेले में उमड़े बेरोजगार फोटो-12डीएम ने किया रोजगार मेले का उद्घाटन12 कंपनियों ने लिया भाग 876 युवाओं ने कराया पंजीयन, 246 युवाओं को मिला नियोजन पत्रप्रतिनिधि, रजौलीरजौली इंटर स्कूल में शनिवार को जीविका की तरफ से रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इसमें 12 निजी कंपनियों ने 246 युवाओं को नियोजन पत्र दिया. डीएम मनोज कुमार ने दीप प्रज्वलित का मेले का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जीविका द्वारा रोजगार मेले का आयोजन कर जिले के बेरोजगार युवाओं को अच्छी कंपनियों में रोजगार दिलाने का काम प्रशंसनीय है. बारी-बारी से जिले के सभी प्रखंडो में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा, ताकि वहां के युवाओं को भी रोजगार मिल सके. रोजगार मेले में श्री राजस्थान सिंटेक्स कंपनी, पीपल ट्री बेयर्स लिमिटेड, बर्धमान स्पीलिंग धागा लिमिटेड, जी 4 एस, नवभारत फर्टिलाईजर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, दीनदयाल कौशल विकास व पंजाब नेशनल बैंक ने हिस्सा लिया. रोजगार मेले में पूछताछ काउंटर के साथ-साथ 12 स्टॉल लगाये गये थे. इसमें एक काउंटर पूछताछ, दूसरे पर बेरोजगार युवाओं का पंजीयन किया जा रहा था. सभी 10 कंपनियों के अलग-अलग 10 स्टॉल लगे थे. सभी 10 स्टॉलों पर कंपनियों द्वारा पदों की जानकारी, अनिवार्य योग्यता व निर्धारित पदों के अनुसार मिलने वाली सैलरी की जानकारी और कार्य करने के लिए राज्य व निर्धारित स्थान की जानकारी दी जा रही थी. मेले में रजौली, सिरदला, अकबरपुर, नरहट, गोविंदपुर व हिसुआ प्रखंडों से आये 876 युवाओं ने पंजीयन कराया. इनमें से 264 युवाओं ने रोजगार के लिए अलग-अलग कंपनियों में आवेदन दिया. इनमें से 246 युवाओं को कंपनियों ने चयनित कर उन्हें हाथों-हाथ नियोजन पत्र दिया. इनमें श्री राजस्थान सिंटेक्स ने 30, पीपल ट्री ने 48, बर्धमान स्पीलिंग धागा ने 25, जी 4 एस में 25, नवभारत फर्टिलाईजर में 75, महिंद्र एंड महिंद्रा में 18, दीनदयालय ग्रामीण कौशल विकास योजना में 25 लोगों ने समाचार लिखे जाने तक आवेदन किया था. मौके पर एसडीओ शंभुशरण पांडेय, बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा, जीविका के डीपीएम मुकेश सासमूल, जॉब प्रबंधक दिलीप कुमार, बीपीएल माइक्रो फाईनेंस पंचम कुमार दांगी सहित जीविका के प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version