परिजनों से मिले सांसद

परिजनों से मिले सांसद काशीचक. शनिवार की शाम केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, वारिसलीगंज की विधायक अरुणा देवी व हिसुआ के विधायक अनिल सिंह ने प्रखंड क्षेत्र के कंदोपोखर गांव के आग से झुलस कर मरे रामजी मांझी व उनकी पत्नी अनार देवी के परिजनों से मिल कर सांत्वना दी. साथ ही हर संभव सहायता का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 8:47 PM

परिजनों से मिले सांसद काशीचक. शनिवार की शाम केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, वारिसलीगंज की विधायक अरुणा देवी व हिसुआ के विधायक अनिल सिंह ने प्रखंड क्षेत्र के कंदोपोखर गांव के आग से झुलस कर मरे रामजी मांझी व उनकी पत्नी अनार देवी के परिजनों से मिल कर सांत्वना दी. साथ ही हर संभव सहायता का आश्वासन दिया़ इन्होंने कंदोपोखर को जीविका मिशन से जोड़ने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version