सांसद की काशीचक खबर में जोडें…..
सांसद की काशीचक खबर में जोडें…..मौके पर पहुंचे बीडीओ जुल्फिकार आदिल ने गरीबों के बीच कंबल का वितरण कराया. सांसद ने कंदोपोखर गांव के आर्थिक उत्थान के लिए मशरूम उत्पादन, बकरी पालन सहित अन्य सुविधा मुहैया कराने का निर्देश बीडीओ को दिया. वहीं खखरी गांव के ट्रैक्टर दुर्घटना में मरे कृष्ण मोहन सिंह व संजीत […]
सांसद की काशीचक खबर में जोडें…..मौके पर पहुंचे बीडीओ जुल्फिकार आदिल ने गरीबों के बीच कंबल का वितरण कराया. सांसद ने कंदोपोखर गांव के आर्थिक उत्थान के लिए मशरूम उत्पादन, बकरी पालन सहित अन्य सुविधा मुहैया कराने का निर्देश बीडीओ को दिया. वहीं खखरी गांव के ट्रैक्टर दुर्घटना में मरे कृष्ण मोहन सिंह व संजीत कुमार के परिजनों से मिलकर सांत्वना जताया. विधवा को शीघ्र ही पेंशन मुहैया कराने व अकुशल श्रमिक योजना के तहत लाभ दिलाने का आवश्वासन दिया़ इसके बाद सड़क दुर्धटना में मरे चंडीनोवा के भाजपा नेता प्रो विजेंद्र कुमार के परिजनों से मिलकर सांत्वना जताया. सांसद ने उनको भाजपा के कर्मठ सिपाही बताते हुए उनकी मौत को पार्टी के लिए क्षति बताया़ काशीचक में बन रहे पावर सब स्टेशन हो जल्द चालू करने को लेकर चर्चा की. सांसद के साथ दौरे में खखरी के युवा नेता दीपक कुमार रिंकु, अखिलेश सिंह, अंजनी सिंह, भाजपा नेता अर्जुन राम, नवीन केशरी, कामदनी सिंह, अरुण सिंह, पूर्व प्रमुख विजेंद्र सिंह, अशोक शर्मा, अभय शंकर आदि मौजूद थे.