22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमावां पुलिस छावनी में तब्दिल

अमावां पुलिस छावनी में तब्दिल दूसरे दिन भी नहीं खुले बाजारवाहनों का परिचालन भी रहा ठपरजौली. अमावां गांव में पहली जनवरी को एक लड़की को भगा कर कोलकाता ले जाने के मामले पर शुक्रवार को हुये हंगामा के बाद शनिवार को दूसरे दिन भी बाजार पूरी तरह बंद रहा. स्थित को सामान्य करने के लिए […]

अमावां पुलिस छावनी में तब्दिल दूसरे दिन भी नहीं खुले बाजारवाहनों का परिचालन भी रहा ठपरजौली. अमावां गांव में पहली जनवरी को एक लड़की को भगा कर कोलकाता ले जाने के मामले पर शुक्रवार को हुये हंगामा के बाद शनिवार को दूसरे दिन भी बाजार पूरी तरह बंद रहा. स्थित को सामान्य करने के लिए अमावां को पुलिस छावनी में तब्दिल कर दिया गया है. शनिवार को सुबह से ही एसडीओ शंभु शरण पांडेय, एसडीपीओ उपेंद्र यादव, सर्किल इंस्पेक्टर एनके सिंह, प्रभारी एसएचओ सुधाकर कुमार के साथ ही काफी संख्या में एसएसबी व पारा मिलिटरी के जवान बाजार में कैंप कर माहौल को सामान्य बनाने का प्रयास किया. परंतु, ग्रामीण लड़की को वापस लाने व आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे. बस पड़ाव से रजौली, सिरदला व नवादा के लिए कोई वाहन नहीं खुला. प्रतिदिन समीपवर्ती गांव से आनेवाले लोगों का काफिला भी शनिवार को देखने को नहीं मिला. माहौल को शांत बनाने के लिए एसपी विकास बर्मन के निर्देश पर रजौली थाने में आरोपित मुदस्सीर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. साथ ही अंजलि को लाने के लिए रजौली पुलिस की एक टीम कोलकाता रवाना हो गयी है. गौरतलब है कि एक जनवरी को कोलकाता में रहनेवाले अमावां निवासी मनीरउद्दीन का बेटा मुदस्सीर अपने प्रेम जाल में फंसा कर अमावां की अंजलि को पने साथ ले गया था. काफी खोजबीन के बाद भी लड़की को नहीं मिलने पर परिजनों को इसका खुलासा हुआ. अंजलि को लाने के लिए उसके परिजन कोलकाता भी गये. वहां से उनके परिजनों ने मारपीट कर भगा दिया. मामले की गंभीरता का परिणाम है कि शुक्रवार को आक्रोशित लोगों ने बाजार बंद करा कर काफी हो हंगामा किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें