शक्षिा व एकता से ही समाज का विकास
शिक्षा व एकता से ही समाज का विकासअहिबरण जयंती पर एकजुटता का आह्वानबच्चों ने की रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतिफोटो प्रतिनिधि, हिसुआशिक्षा व एकता से ही समाज का उत्थान संभव है. शिक्षित होकर जहां हम समाज की मुख्य धारा से जुड़ने में सक्षम होंगे, वहीं एकजुटता से समाज के लोगों को विकास में बराबर खड़ा कर […]
शिक्षा व एकता से ही समाज का विकासअहिबरण जयंती पर एकजुटता का आह्वानबच्चों ने की रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतिफोटो प्रतिनिधि, हिसुआशिक्षा व एकता से ही समाज का उत्थान संभव है. शिक्षित होकर जहां हम समाज की मुख्य धारा से जुड़ने में सक्षम होंगे, वहीं एकजुटता से समाज के लोगों को विकास में बराबर खड़ा कर सकते हैं. यह बातें अखिल भारतीय वैश्य महासभा के अध्यक्ष परमेश्वर लाल बरनवाल ने हिसुआ में अहिबरण जयंती पर कहीं. उन्होंने समाज के उत्थान के लिए ऐसे कार्यक्रम व पूर्वजों को याद रखने की जरूरत बताई. उद्घाटनकर्ता बोकारो के भाजपा विधायक विरंची बरनवाल ने समाजिक ताकत को विकसित करने की बात कहीं. उन्होंने समाज के युवाओं को आइपीएस, आइएएस व यूपीसी की परीक्षाओं में बेहतर करने पर गर्व जताया और भी प्रतिभाओं को तैयार करने के लिए समाज को आगे आने की बात कहीं. उन्होंने हिसुआ व अपने पैतृक गांव मेसकौर के मेढ़कुरी से गहरा लगाव होने की बात कहीं. वैश्य महासभा के संरक्षक प्यारे लाल बरनवाल ने समाज का जागरूक करने के लिए सभी को आगे आने का आह्वान किया. अन्य वक्ताओं ने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने, नारी शिक्षा व नारी उत्थान पर बल देने, समाज की प्रतिभाओं को आगे आने, प्रतिभाओं का सम्मान करने आदि की बातें रखी. जमुई से आये महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश प्रसाद, जमशेदपुर के जगदेव प्रसाद बरनवाल, पटना की शिल्पा स्वरूप, प्रमोद लाल, हिसुआ के अध्यक्ष, परमेश्वर लाल, सचिव जयंत कुमार, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश बरनवाल, रोहित कुमार पंकज, शंभु प्रसाद बरनवाल आदि ने संबोधित किया. श्रवण कुमार बरनवाल के संयोजन और संचालन में संजय कुमार, राजीव कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, नरेंद्र कुमार, कृष्णा लाल मोदी, कैलास प्रसाद, यदूलाल आर्य, मनोज कुमार सहित समाज के कार्यकर्ता उपस्थित थे. राजनीति में अधिक भागीदारी का आह्वानभाजपा विधायक ने सामाजिक ताकत से राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कहीं. उन्होंने क्षेत्र की धरती से उठ कर विधायक बनने तक की मशक्कत को रेखांकित करते हुए समाज के लोगों को इसमें पीछे रहने की बात कहीं. उन्होंने कहा कि हम सभी क्षेत्र में अब आगे आ चुके हैं, लेकिन राजनीति में पीछे हैं. इसके बिना हमारा वजूद बन नहीं पा रहा है. प्यारे लाल बरनवाल, ब्रजेश कुमार, जगदेव प्रसाद सभी ने राजनीति में पैठ बनाने के लिए आगे आने व एकजुट होने का आह्वान किया.बच्चों ने की रंगारंग प्रस्तुतिकार्यक्रम में समाज के बच्चों ने नृत्य, संगीत, गायन व प्रस्तुति का रंग बिखेरा. अपनी प्रस्तुति की प्रतिभा का लोहा मनवाया. सामुहिक गान, एकल गान, डिंग डांस का बच्चों ने प्रतिभा दिखाया. नारी शिक्षा, भ्रूण हत्या, दहेज समाज का कोढ़ आदि का संदेश दिया गया. श्रवण कुमार बरनवाल के निर्देशन व संचालन में उदिति राज, इसिका प्रीत, सिमरन, शिवांगी गुप्ता, दीपिका, कृतिका, शारदा, सोनाक्षी बरनवाल सहित बच्चों और महिलाओं ने प्रस्तुति दी. इस दौरान व्यवसायी नवीन को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया.